आरजेडी जेएमएम के बाद बन गईं बीजेपी की फेस मोदी कैबिनेट में फिर बनीं मंत्री

Narendra modi cabinet news: लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर से भाजपा ने अन्नपूर्णा देवी के नाम पर विश्वास जताते हुए दोबारा कोडरमा संसदीय क्षेत्र के लिए चुनावी मैदान में उतारा था. 4 जून 2024 को जो परिणाम आये थे उसने अन्नपूर्णा देवी का कद और बढ़ा दिया. एक बार फिर अन्नपूर्णा देवी मोदी कैबिनेट में शामिल हुई हैं.

आरजेडी जेएमएम के बाद बन गईं बीजेपी की फेस मोदी कैबिनेट में फिर बनीं मंत्री
हाइलाइट्स मोदी सरकार 3.0 में अन्नपूर्णा देवी को मिली जगह. 2019 में बनी थीं कोडरमा की पहली महिला सांसद. 2024 में कोडरमा सीट पर विनोद सिंह को हराया. कोडरमा/रितेश लोहानी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2.0 सरकार में बतौर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री के रूप में कार्य करती रहीं कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे टर्म में भी मंत्री बन गई हैं. झारखंड कोटे से पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के चुनाव हारने के बाद और अन्नपूर्णा देवी के ओबीसी और महिला फैक्टर के कारण मंत्रिमंडल में जगह मिली है. बता दें कि इस बार अन्नपूर्णा देवी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में कोडरमा लोकसभा सीट पर बड़ी जीत प्राप्त की है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर से भाजपा ने अन्नपूर्णा देवी के नाम पर विश्वास जताते हुए दोबारा कोडरमा संसदीय क्षेत्र के लिए चुनावी मैदान में उतारा था. 4 जून 2024 को जो परिणाम आये थे उसने अन्नपूर्णा देवी का कद और बढ़ा दिया. अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड के कुल 14 संसदीय क्षेत्र में से कोडरमा संसदीय क्षेत्र से सर्वाधिक वोट, 3 लाख 77 हजार 14 वोटों से इंडी गठबंधन से सीपीआईएमएल विधायक विनोद सिंह को पछाड़ते हुए जीत हासिल की थी. बता दें कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पूर्व झारखंड राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ भाजपा में शामिल हुईं अन्नपूर्णा देवी ने भाजपा की टिकट से कोडरमा संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीता था. तब करीब 4 लाख 55 हजार 600 मत अन्नपूर्णा देवी को मिले थे. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी में लगातार अन्नपूर्णा देवी का कद बढ़ता चला गया. अन्नपूर्णा देवी के राजनीतिक सफर और जातीय समीकरण को देखते हुए भाजपा ने 26 सितंबर 2020 को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बाद में 7 जुलाई 2021 को अन्नपूर्णा देवी को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री बनाया था. कुछ इस तरह का रहा है अन्नपूर्णा का राजनीतिक सफर – वर्ष 1998 में कोडरमा से अपने विधायक पति रमेश प्रसाद यादव के निधन के बाद राजनीति में कदम रखा. – वर्ष 1998 में पहली बार कोडरमा विधानसभा का उपचुनाव लड़ीं, जीत हासिल कीं और संयुक्त बिहार में राज्य खान मंत्री बनीं. – वर्ष 2000, 2005 व 2009 में लगातार कोडरमा से राजद के टिकट पर विधायक चुनी गईं. – वर्ष 2013 में झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार में मंत्री बनीं. – वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी की लहर में भाजपा उम्मीदवार डॉ नीरा यादव से कोडरमा विधानसभा चुनाव में हार मिली. – 25 मार्च 2019 को लोकसभा चुनाव से पूर्व, प्रदेश राजद अध्यक्ष का पद छोड़ भाजपा में शामिल हुईं. – 06 अप्रैल 2019 को भाजपा ने कोडरमा लोकसभा से तत्कालीन सांसद डॉ रवींद्र राय का टिकट काट उम्मीदवार बनाया. – 23 मई 2019 को लोकसभा चुनाव में 4लाख 55 हजार 600 मत से पूर्व मुख्यमंत्री व तत्कालीन झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को हराया और कोडरमा सीट से पहली महिला सांसद चुनी गई. – 26 सितंबर 2020 को भाजपा ने पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी. – 7 जुलाई 2021 को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री बनाया गया. – 4 जून 2024 को झारखंड के 14 संसदीय क्षेत्रों में से कोडरमा संसदीय क्षेत्र से सर्वाधिक वोटों से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर दोबारा जीत हासिल की. अन्नपूर्णा देवी का परिचय व राजनीतिक सफर नाम : अन्नपूर्णा देवी पति : स्व. रमेश प्रसाद यादव पिता का नाम : ताराप्रसन्न महतो माँ का नाम : रेवती देवी जन्म : 2 फरवरी 1970 उम्र : 54वर्ष जन्म स्थान : अजमेरी, दुमका, झारखंड पुत्र : दो (सौरभ व मयंक) पुत्री : एक (श्वेता) आवास : चाराडीह, कोडरमा शिक्षा : शुरुआती पढ़ाई दुमका में, स्नातकोत्तर (राँची यूनिवर्सिटी) Tags: Jharkhand news, Kodarma news, Modi cabinet, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 21:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed