UPPSC RO/ARO Exam Date: यूपीपीएससी समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को स्थगित कर दी गई है. इसको लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है.
UPPSC RO/ARO Exam Date: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्री परीक्षा 2023 को लेकर अहम कदम उठाया है. परीक्षार्थियों के विरोध और आंदोलन को देखते हुए परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. अब आयोग ने परीक्षा से जुड़े मुद्दों की जांच और समाधान के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है.
वरिष्ठ सदस्य कल्प राज सिंह बने समिति अध्यक्ष
इस कमेटी का नेतृत्व वरिष्ठ सदस्य कल्प राज सिंह करेंगे. इसके साथ ही आयोग के अन्य सदस्य प्रोफेसर डॉ. राम प्यारे, योगेश कुमार शुक्ला (सेवानिवृत्त आईएएस) और प्रेम प्रकाश पाल (सेवानिवृत्त पीसीएस) को समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है.
परीक्षा की नई तारीख पर विचार-विमर्श जारी
पहले यह परीक्षा 22 और 23 दिसंबर 2024 को तीन पालियों में आयोजित होनी थी. लेकिन आंदोलन के चलते इसे स्थगित करना पड़ा. अब समिति अपनी रिपोर्ट आयोग को सौंपेगी, जिसके आधार पर परीक्षा की अगली तारीख तय की जाएगी.
आयोग ने दी आधिकारिक जानकारी
इस संबंध में आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की है. आयोग ने कहा है कि समिति की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा से जुड़े सभी पहलुओं पर विचार किया जाएगा. इस परीक्षा से जुड़े उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें ताकि नई तारीखों और अन्य सूचनाओं की जानकारी समय पर मिल सके.
ये भी पढ़ें…
B.Sc की डिग्री, फिर यूपीएससी क्रैक करके बने IAS, आखिर अब क्यों हैं सुर्खियों में
RRB ALP एडमिट कार्ड कब होगा जारी? यहां देखें इससे संबंधित लेटेस्ट अपडेट्स, पढ़ें तमाम डिटेल
Tags: UPPSCFIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 18:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed