मैं आज नहीं तो कल बदला जरूर लूंगी क‍िससे बदला लेने की बात कर रही हैं ममता

ममता ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान नंदीग्राम की घटना तो मैंने आप लोगो को पहले ही बताई है, मेरे साथ चीटिंग बेईमानी और छल किया गया था. मेरे वोट लूट लिए गए थे. चुनाव से पहले डीएम (DM), एसपी (SP) को बदल दिया गया था.

मैं आज नहीं तो कल बदला जरूर लूंगी क‍िससे बदला लेने की बात कर रही हैं ममता
कोलकत्ता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूर्वी मेदनीपुर के तामलुक लोकसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार के लिए पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने जनता से 2021 के नंदीग्राम विधानसभा चुनाव की घटना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मैं वह घटना नहीं भूली हूं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनाव जीतने के लिए कई हथकंडे अपनाए, डीएम से लेकर एसपी तक कई अधिकारियों के तबादले करवाये, लेकिन ध्यान रहे बीजेपी हमेशा अस्तित्व में नहीं रहेगी, मैं इसका बदला लेकर रहूंगी. मालूम हो कि ममता बनर्जी ने इस चुनाव के परिणाम को चैलेंज करते हुए, कोलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर किया है, जो अभी भी चल रहा है. ममता ने कहा, ‘विधानसभा चुनाव के दौरान नंदीग्राम की घटना तो मैंने आप लोगो को पहले ही बताई है, मेरे साथ चीटिंग बेईमानी और छल किया गया था. मेरे वोट लूट लिए गए थे. चुनाव से पहले डीएम (DM), एसपी (SP) को बदल दिया गया था. गिनती के दौरान लोड शेडिंग कर उसके नतीजे बदल दिये गये. मैं आज तक उस घटना को नहीं भूली हूं. आज नहीं तो कल मैं इसका बदला जरूर लूंगी. हमेशा भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ही सरकार तो नहीं न रहेगी.’ क्या था मामला? गौरतलब है कि 2 मई 2021 को पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम विधानसभा चुनाव के परिणाम देर रात घोषित किए गए थे. मैदान भाजपा के सुवेंदु अधिकारी और टीएमसी नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी थी. चुनाव ने इस वीआईपी सीट पर बीजेपी नेता को विजयी घोषित कर दिया. दरअसल बताया जा रहा था कि ममता बनर्जी आगे चल रहीं थी, लेकिन शाम को परिणाम घोषित करते समय बीजेपी के उम्मीदवार को 100 मतों से विजयी घोषित कर दिया गया था. इसके बाद नंदीग्राम में हिंसा भड़क गई. इस घटना में 14 लोगों के मरने की भी खबर आई थी. हमारी पार्टी को चंदा न दें-ममता तामलुक में चुनाव प्रचार के दौरान ममता ने भाजपा पर लोड-शेडिंग के जरिए परिणाम को बदलने का भी आरोप लगाया था. इसी दौरान वह अपने उम्मीदवार देवांशु भट्टाचार्य के पक्ष में पक्ष में प्रचार किया. इस दौरान जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी को चंदा न दें, हम जितना हो सकता है, जनता के लिए करेंगे. हमें बीजेपी की तरह विज्ञापन नहीं करना है.’ Tags: Mamta Banarjee, Nandigram assembly constituency, Suvendu Adhikari, TMCFIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 17:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed