महाराष्ट्रः तटरक्षक बल के जवान बने फरिश्ते! विस्थापित नौका से विदेशी नागरिक सहित 5 लोगों को बचाया
महाराष्ट्रः तटरक्षक बल के जवान बने फरिश्ते! विस्थापित नौका से विदेशी नागरिक सहित 5 लोगों को बचाया
भारतीय तटरक्षक बल ने आज महाराष्ट्र के अलीबाग में मड़वा के पास एक विस्थापित याट (नाव) से 5 लोगों को बचाया है. मालूम हो कि बचाये गए सदस्यों में एक विदेशी नागरिक भी है. विस्थापित नाव में स्विटरजरलैंड का झंडा लगा हुआ था.
हाइलाइट्सभारतीय तटरक्षक बल ने आज महाराष्ट्र के अलीबाग में मड़वा के पास एक एक विस्थापित याच (नाव) से 5 लोगो को बचाया हैचालक दल को सुरक्षित पास के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. इसी तरह की एक घटना में बीती रात माहिम नाले में दो व्यक्ति डूब गए थे.
अलीबाग. भारतीय तटरक्षक बल ने आज महाराष्ट्र के अलीबाग में मड़वा के पास एक विस्थापित याट (नाव) से 5 लोगों को सुरक्षित बचा लिया. बचाये गए सदस्यों में एक विदेशी नागरिक भी है. सूत्रों के मुताबिक विस्थापित नाव में स्विटरजरलैंड का झंडा लगा हुआ था.
बचाव अभियान आज सुबह तड़के तटरक्षक बल द्वारा चलाया गया. नौका का नाम पूर्णिमा था और इसके विस्थापन का कारण अभी तक ज्ञात नहीं हो पाया है. चालक दल को सुरक्षित पास के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. Braving the rough seas and strong wind, @IndiaCoastGuard ship Agrim and #ICG helicopter in a joint operation rescued 05 crew (including foreigners) from a distressed #Switzerland flag yacht #Poorima at #Mandwa off #Alibaug today. All Crew safe and healthy. pic.twitter.com/qbjPXpZS40
— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) August 12, 2022
तटरक्षक बल ने बचाव अभियान का वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें जवानों को बचाव अभियान चलाते हुए देखा जा सकता है. #WATCH | Braving rough seas & strong wind conditions, Indian Coast Guard ship Agrim & helicopter in a jt op rescued 5 crew incl foreigners from a distressed yacht Poorima at Mandwa off Alibaug in the early morning today. Crew safe & shifted to hospital
(Video:Indian Coast Guard) pic.twitter.com/ZGzqLNJc6W
— ANI (@ANI) August 12, 2022
बता दें कि इसी तरह की एक घटना में बीती रात माहिम नाले में दो व्यक्ति डूब गए थे. बांद्रा रिक्लेमेशन के पास एक पुरुष का शव तैरता हुआ मिला, जिसे निकालकर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया, जबकि उनके साथ जा रहे एक अन्य व्यक्ति अभी भी लापता हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Indian Coast GuardFIRST PUBLISHED : August 12, 2022, 14:55 IST