पकड़े गए तो जुर्माना सौंप दिया तो इनाम बोतलों से परेशान किसानों का बड़ा कदम
पकड़े गए तो जुर्माना सौंप दिया तो इनाम बोतलों से परेशान किसानों का बड़ा कदम
Poster controversy: पांशकुड़ा के राजसहर गांव में शराबियों द्वारा खेतों में कांच की बोतलें फेंकने से किसानों को खेती में दिक्कत हो रही है. किसानों ने परेशान होकर शराब पीने पर जुर्माना और इनाम का पोस्टर गांव भर में लगाया है.
पांशकुड़ा में एक अनोखे पोस्टर ने बवाल खड़ा कर दिया है. यह पोस्टर किसी राजनीतिक दल या नेता के खिलाफ नहीं है, बल्कि इसे लेकर पूरे पांशकुड़ा में उत्सुकता फैल गई है. इस अनोखे पोस्टर को गांव के लोगों ने लगाया है, जो एक खास वजह से चर्चा में आ गया है. अत्याचार से परेशान होकर अपनी फसलें बचाने के लिए गांव वालों ने यह कदम उठाया है. यह घटना पांशकुड़ा के माईशोरा ग्राम पंचायत के राजसहर गांव की है.
फसल की रक्षा के लिए उठाए गए कदम
माईशोरा ग्राम पंचायत के राजसहर गांव में सड़क किनारे कई पोस्टर लगाए गए हैं. गांव के रास्ते के किनारे कई उपजाऊ खेती योग्य जमीनें हैं, लेकिन यहां खेती करना किसानों के लिए मुश्किल हो रहा है. कई किसान डर के कारण अपनी जमीनों पर कदम नहीं रख पा रहे हैं क्योंकि खेतों में जगह-जगह टूटी हुई कांच की बोतलें बिखरी पड़ी हैं. इन बोतलों की वजह से खेती में रुकावट आ रही है. इसी परेशानी को रोकने के लिए पूरे गांव में यह पोस्टर लगाए गए हैं.
पोस्टर का संदेश और जुर्माना
पोस्टर का मुख्य संदेश यह है कि सड़क किनारे शराब पीना मना है. यदि कोई व्यक्ति सड़क किनारे शराब पीते पकड़ा गया, तो उसे 5000 रुपये का जुर्माना देना होगा. साथ ही, जो व्यक्ति इस बात की जानकारी देगा, उसे 1000 रुपये का इनाम दिया जाएगा. गांव की खेती योग्य जमीन के पास शराब पीने वालों का जमावड़ा होता है, और शराब पीने के बाद ये लोग टूटी बोतलें खेतों में फेंक देते हैं, जिससे किसानों को परेशानी होती है. फसल की रखवाली करते समय किसानों के हाथ-पांव तक कट जाते हैं. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए गांव के किसानों ने मिलकर पूरे गांव में ये पोस्टर लगाए हैं.
प्रशासन की अनदेखी से बढ़ी समस्या
गांव के किसानों ने बताया कि “सड़क के किनारे उपजाऊ खेती योग्य जमीन है, लेकिन खेती करते समय हमें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार हमारे हाथ-पांव टूटे कांच की बोतलों से कट जाते हैं. शाम होते ही सड़क किनारे शराबियों का जमावड़ा लगने लगता है, जिससे कांच की बोतलें खेती में गिर जाती हैं. प्रशासन को कई बार जानकारी देने के बाद भी इसका कोई समाधान नहीं निकला है.” अंततः गांव के लोग मजबूर होकर इस पोस्टर को लगाने के लिए एकत्र हुए हैं. अब इस पोस्टर ने पूरे पांशकुड़ा में हलचल मचा दी है.
Tags: Bengal news, Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 19:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed