जबलपुर मेखला रिसॉर्ट मर्डर केस का खुलासा: राजस्थान में पकड़ा गया सनकी आशिक पढ़ें कैसे दबोचा

Jabalpur Mekhla Resort Murder Case Revealed: मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने मेखला रिसॉर्ट में 10 दिन पहले हुई एक युवती की हत्या के मामले में आरोपी को राजस्थान के अजमेर जिले से पकड़ लिया है. आरोपी बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था इसके कारण वह पुलिस के हाथ नहीं आ पा रहा था. पढ़ें ताजा अपडेट

जबलपुर मेखला रिसॉर्ट मर्डर केस का खुलासा: राजस्थान में पकड़ा गया सनकी आशिक पढ़ें कैसे दबोचा
हाइलाइट्सयुवक ने 10 दिन पहले की थी युवती की हत्याआरोपी हर 12 घंटे में बदल रहा था लोकेशनआरोपी युवक के खिलाफ दर्ज हैं 37 गंभीर मामले जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में मेखला रिसॉर्ट में 10 दिन पहले हुई युवती की हत्या (Jabalpur Mekhla Resort Murder Case) के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी को राजस्थान (Rajasthan) से दबोच लिया है. आरोपी बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था. इसके चलते वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था. अब मध्य प्रदेश पुलिस ने उसे राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया है. आरोपी मृतका के एटीएम का उपयोग कर बार-बार रुपये निकाल रहा था. उसी के कारण पुलिस उसकी लोकेशन को ट्रेस कर पाई. आरोपी का नाम और पता भी फर्जी पाया गया है. हत्या के वास्तविक कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन पुलिस प्रथमदृष्टया प्रेम प्रसंग में बेवफाई को हत्या का कारण मान रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. जबलपुर आईजी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले का खुलासा किया. आईजी ने बताया कि आरोपी का असली नाम हेमंत भदौडे है. जबकि पुलिस उसे अभिजीत पाटीदार के नाम से खोज रही थी. वह आदतन अपराधी है. वह इस हत्याकांड से पहले भी कई गंभीर अपराधों को अंजाम दे चुका है. वह 10 दिन पहले जबलपुर के मेखला रिसॉर्ट में एक युवती की हत्या कर फरार हो गया था. आरोपी ने युवती की हत्या करने के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया था. आरोपी महाराष्ट्र का रहने वाला है उसमें उसने अपना नाम अभिजीत पाटीदार बताया था. आरोपी के खिलाफ जबलपुर में भी कई मामले सामने आए. इन मामलों का खुलासा हुआ तो पुलिस ने फिंगरप्रिंट की मदद से आरोपी की असली पहचान का पता लगा लिया. आरोपी का नाम हेमंत भदौडे है. वह महाराष्ट्र के नासिक का रहने वाला है. आरोपी ने योजनाबद्ध तरीके से युवती की हत्या की थी. फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा. आपके शहर से (जबलपुर) मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जबलपुर भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर अनूपपुर अलीराजपुर अशोकनगर आगर मालवा उज्जैन उमरिया कटनी खंडवा खरगोन गुना छतरपुर छिंदवाड़ा झाबुआ टीकमगढ़ डिंडोरी दतिया दमोह देवास धार नरसिंहपुर नीमच पन्‍ना बड़वानी बालाघाट बुरहानपुर बैतूल भिंड मंडला मंदसौर मुरैना रतलाम राजगढ़ रायसेन रीवा विदिशा शहडोल शाजापुर शिवपुरी श्‍योपुर सतना सागर सिंगरौली सिवनी सीहोर सीधी हरदा होशंगाबाद सिर्फ 5 रुपए में पेट भर खाना, यकीन नहीं तो यहां जान लीजिए, कहां है भोले की रसोई? Mekhla Resort Murder Case: युवती की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार, 7 नवंबर को मिली थी युवती की लाश Sehore News: चाय वाले ने MLA से गाड़ी रुकवाकर मांगा बकाया, Social Media पर Viral हो रहा Video Korba में News 18 की खबर का असर, कोयला खदान में ब्लास्टिंग का दायरा हुआ कम | Latest News | News 18 20 Minute 20 Khabar | Top Headlines | Aaj Ki Taaja Khabar | आज की ताजा खबरें | up24x7news.comMP Chhattisgarh Top Headlines: गांव से शहर तक हर ख़बर पर पैनी नज़र | देखिए '25 सेकेंड में ख़बर' | up24x7news.com MP CG विद्युत वितरण विभाग के मनमाने बिल से लोगों का जीवन यापन करना हुआ मुश्किल Mekhla Resort Murder Case: आरोपी पर 20 से ज्यादा अपराध दर्ज, जांच में आरोपी निकला Mastermind Mission Paani : सरकार ने लॉन्च किया ' स्वच्छ भारत मिशन' 19 Nov को 'World Toilet Day' । Hindi News बालाघाट: खिलौना नहीं, इसमें असली घोड़े जैसी ताकत है, जानें क्यों है खास? Akash Vijayvargiya ने दिया बड़ा बयान, कहा- Rahul Gandhi से ज्यादा बड़ा फेलियर है Priyanka Gandhi मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जबलपुर भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर अनूपपुर अलीराजपुर अशोकनगर आगर मालवा उज्जैन उमरिया कटनी खंडवा खरगोन गुना छतरपुर छिंदवाड़ा झाबुआ टीकमगढ़ डिंडोरी दतिया दमोह देवास धार नरसिंहपुर नीमच पन्‍ना बड़वानी बालाघाट बुरहानपुर बैतूल भिंड मंडला मंदसौर मुरैना रतलाम राजगढ़ रायसेन रीवा विदिशा शहडोल शाजापुर शिवपुरी श्‍योपुर सतना सागर सिंगरौली सिवनी सीहोर सीधी हरदा होशंगाबाद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत 37 आपराधिक मामले दर्ज हैं हेमंत युवती की हत्या करने के बाद रायपुर, नागपुर, चंडीगढ़ और फिर राजस्थान के अजमेर तक पहुंच गया. वह हर 12 घंटे में अपनी लोकेशन बदल रहा था. इसीलिए पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में वक्त लग गया. पुलिस उससे हत्या की वजह जानने की कोशिश कर रही है. आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत 37 आपराधिक मामले दर्ज हैं. लेकिन अभी तक हत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि ये पूरा केस पुलिस के लिए बड़ी चुनौती रहा. हत्या की पीछे की मूल वजह फिलहाल बेवफाई दिख रही है. अभी आरोपी से पूछताछ के बाद और नए खुलासे होने की उम्मीद है. एटीएम से बार-बार रुपये निकालने के कारण पकड़ा गया पुलिस ने आरोपी के पास से एक लाख 52 हजार रुपये नगद, मृतक युवती का एटीएम कार्ड, सोने की चेन और कान की बाली जब्त की है. आरोपी युवती के एटीएम कार्ड से लगातार पैसे निकाल रहा था. यही आरोपी की गिरफ्तारी का कारण भी बना है. पुलिस को आरोपी की आखिरी लोकेशन राजस्थान के अजमेर की मिली थी. आरोपी ने अजमेर के एक एटीएम से पैसे निकाले थे. जैसे ही एमपी पुलिस को एटीएम से पैसे निकालने की जानकारी मिली उसने तत्काल अपनी टीम को राजस्थान रवाना कर दिया. वहां राजस्थान पुलिस की मदद से मध्य प्रदेश पुलिस ने आरोपी को सीहोरी इलाके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से फर्जी आईडी भी बरामद हुई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Crime News, Jabalpur news, Madhya pradesh news, Murder caseFIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 17:40 IST