Mission Swachhta aur Paani: जितेंद्र सिंह बोले- महासागर हैं हमारी इकनॉमी इसकी सफाई हमारी जिम्मेदारी
Mission Swachhta aur Paani: टेलीथॉन में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि महासागर हमारी अर्थव्यवस्था हैं. इसकी साफ-सफाई करना और इसकी स्वच्छता की चिंता करना हमारी ही जिम्मेदारी है.
अक्षय कुमार ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का किया धन्यवाद
कैंपेन एंबेसडर अक्षय कुमार ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में कार्यरत सफाई कर्मचारियों से बात की, जिन्हें मिशन स्वच्छता और पानी में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था. अक्षय ने उनकी सेवाओं के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और उनसे पूछा कि यहां आने वाले पर्यटक कैसे व्यवहार करते हैं? श्रमिकों ने कहा कि कुछ पर्यटक कूड़ेदान का उपयोग ना करके, भोजन और पानी की बोतलों को इधर-उधर फेंक कर, स्वच्छता बनाए नहीं रखते हैं. अक्षय कुमार ने कहा कि 4500 साल पहले लोग टॉयलेट का इस्तेमाल किया करते थे, लेकिन आज साफ-सफाई और हाइजीन पर ध्यान नहीं दिया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Mission Swachhta Aur PaaniFIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 17:32 IST