असम: अवैध रैट होल खदान में जहरीली गैस से 3 कोयला खनिकों की मौत 5 लोग गिरफ्तार

असम के लिडो में एक अवैध ‘रैट होल’ खदान से कोयले के खनन में कथित रूप से शामिल तीन लोगों की जहरीली गैस के संपर्क में आने से मौत हो गई है. तिनसुकिया के पुलिस अधीक्षक देबोजीत देउरी ने संवाददाताओं से कहा कि यह घटना रविवार रात उस समय हुई जब खनिक असम-अरुणाचल सीमा के पास तिनसुकिया जिले में एक सुदूर पहाड़ी पर अवैध रूप से चलाई जा रही ‘‘रैट होल’’ खदान में कोयला निकालने के लिए घुसे थे.

असम: अवैध रैट होल खदान में जहरीली गैस से 3 कोयला खनिकों की मौत 5 लोग गिरफ्तार
हाइलाइट्सअसम में अवैध खनन कर रहे तीन खनिकों की मौत हो गई. तीनों खनिकों की मौत मीथेन गैस के संपर्क में आने से हुआ था. पुलिस ने अवैध खनन के आरोप में पांच लोग को गिरफ्तार किया है. डिब्रूगढ़. असम के लिडो में एक अवैध ‘रैट होल’ खदान से कोयले के खनन में कथित रूप से शामिल तीन लोगों की जहरीली गैस के संपर्क में आने से मौत हो गई है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. तिनसुकिया के पुलिस अधीक्षक देबोजीत देउरी ने संवाददाताओं से कहा कि यह घटना रविवार रात उस समय हुई जब खनिक असम-अरुणाचल सीमा के पास तिनसुकिया जिले में एक सुदूर पहाड़ी पर अवैध रूप से चलाई जा रही ‘‘रैट होल’’ खदान में कोयला निकालने के लिए घुसे थे. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने पांचों को उस समय गिरफ्तार किया जब वे शवों को दफनाने और घटना को दबाने की कोशिश कर रहे थे. हम ऐसी अवैध कोयला खनन गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.’’ ऐसा संदेह है कि खदान के अंदर मीथेन का रिसाव हुआ था जिससे खनिकों की मौत हुई थी. देउरी ने कहा कि उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि 30 साल से कम उम्र के सभी मृत खनिकों की पहचान कर ली गई है. वे बोंगईगांव और गोलपारा जिले के रहने वाले हैं. ‘‘रैट होल’’ खनन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है लेकिन यह अभी भी क्षेत्र के कुछ क्षेत्रों में अवैध रूप से संचालित की जा रही है. ‘‘रैट होल’’ खनन में बहुत कम लगभग तीन से चार फुट ऊंची बहुत छोटी छोटी सुरंगें खोदी जाती हैं और उनमें घुसकर अवैध रूप से कोयला निकाला जाता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Assam news, Himanta biswa sarma, Illegal MiningFIRST PUBLISHED : September 19, 2022, 23:29 IST