तस्करों का कारनामा: यूपी से एंबुलेंस में अफीम पंजाब ले आए मरीज बनकर तकिये में था छिपाया

मोहाली पुलिस ने एक एंबुलेंस में 8 किलो अफीम ले जा रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक तस्कर एंबुलेंस में मरीज बनकर लेटा हुआ था और उसने अपने तकिए के नीचे 8 किलोग्राम अफीम रखी थी.

तस्करों का कारनामा: यूपी से एंबुलेंस में अफीम पंजाब ले आए मरीज बनकर तकिये में था छिपाया
हाइलाइट्सयूपी से एंबुलेंस में अफीम पंजाब ले आए तस्करमरीज बने तस्कर ने तकिये में था छिपाया अफीम मोहाली पुलिस ने किया अंतर-राज्यीय तस्कर मॉड्यूल का पर्दाफाश एस. सिंह चंडीगढ़. पंजाब में नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए तस्कर नए-नए तरीके अपना रहे हैं. मोहाली पुलिस ने एक एंबुलेंस में 8 किलो अफीम ले जा रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक तस्कर एंबुलेंस में मरीज बनकर लेटा हुआ था और उसने अपने तकिए के नीचे 8 किलोग्राम अफीम रखी थी. अफीम की यह खेप यूपी के बरेली से पंजाब लाई गई थी. अब इस मामले में का संज्ञान लेते हुए डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीआईजी) रोपड़ रेंज गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि वह इस मुद्दे को सिविल, स्वास्थ्य एवं सम्बन्धित रेगुलेटरी अधिकारियों के समक्ष उठाएंगे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रवि श्रीवास्तव (28) निवासी रामपुर, यू.पी., हरिन्दर शर्मा (47) निवासी नयागांव, एस.ए.एस. नगर और अंकुश (27) निवासी गांव खुडा अली शेर चंडीगढ़ के रूप में हुई है. डीआईजी ने कहा कि पंजाब से नशे को जड़ से खत्म करने की कोशिश के तहत मोहाली पुलिस ने एक अंतर-राज्यीय तस्कर मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. जिसने इमरजेंसी सेवाओं का दुरुपयोग कर खतरे की घंटी बजा दी है. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि कैसे आरोपियों ने सेकंड हैंड एंबुलेंस खरीदी और अफीम की तस्करी के लिए इसका प्रयोग करना शुरू कर दिया. पुलिस की जांच से यह बात सामने आई है कि यह कम से कम 10वीं-12वीं बार था, जब आरोपियों ने बरेली से अफीम की तस्करी करने के लिए इस एम्बुलेंस का प्रयोग किया. डीआईजी भुल्लर ने कहा कि उन्होंने रेंज के तीनों ही एसएसपी को अपने संबंधित जिलों में सभी अस्पतालों और गैर-सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के निर्देश जारी किए हैं. उनको एम्बुलेंस की सूची हासिल करने के लिए भी कहा गया है. जिससे पुलिस आपराधिक गतिविधियों के लिए इमरजेंसी सेवाओं का प्रयोग करने वाले समाज विरोधी तत्वों को काबू कर सके. उन्होंने एम्बुलेंस के ऊपर एक विशेष बीकन का प्रयोग करने का सुझाव भी दिया, जोकि एम्बुलेंस में किसी मरीज की मौजूदगी और गैर-मौजूदगी को दिखाएगा. कनाडा बना पंजाब के गैंगस्टरों की शरणस्थली, आतंकी संगठनों के लिए भी काम करते हैं गैंगस्टर 20.42 किलो अफीम बरामद कर चुकी है पुलिस नशीले पदार्थों की बरामदगी के बारे में और जानकारी देते हुए डीआईजी ने बताया कि उनकी रेंज से 1 अप्रैल 2022 से अब तक कुल 2.41 किलो हेरोइन, 20.42 किलो अफीम, 2.10 क्विंटल भुक्की, 200 ग्राम चरस, 7.29 किलो गांजा, 40945 नशीले टीके, 870590 नशीली गोलियों के अलावा 8.08 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने कुल 211 एफआईआर दर्ज की हैं. जिनमें से 14 व्यापारिक मामले हैं और 307 नशा-तस्करों व सप्लायरों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 11 भगोड़े अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Punjab news, Punjab PoliceFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 12:22 IST