बदन पर ब्लू जर्सी हाथ में झोला और गले में मेडल झारखंड के अनूप का डंका
बदन पर ब्लू जर्सी हाथ में झोला और गले में मेडल झारखंड के अनूप का डंका
Jharkhand News: कुश्ती की दुनिया में झारखंड का नाम और डंका दुनिया भर में बजना अब शुरू हो गया है. विकास कच्छप के बाद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर JSSPS एक दूसरे रेसलर अनूप कुमार ने सिल्वर जीतकर तहलका मचा दिया है. अनूप कुमार की इस सफलता ने झारखंड के दूसरे पहलवानों में भी हौसला और जुनून भर दिया है.
हाइलाइट्स इंटरनेशनल लेवल पर कुश्ती की दुनिया में झारखंड के रेसलर का बजा डंका. रांची JSSPS के रेसलर अनूप कुमार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल.
रांची. झारखंड के रेसलर अनुप कुमार ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए U-15 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में भारत को रजत पदक दिलाया है. इस तरह अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में रजत पदक जीतने वाले अनूप कुमार झारखंड के पहले पहलवान बने. अनुप कुमार के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर जीतने के बाद रांची के अनगड़ा स्थित उसका गांव खुशी से झूम उठा. बता दें कि अनूप के पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं और मां घरेलू महिला है. परिवार के संघर्ष और अपनी मेहनत के बदौलत अनूप ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह मुकाम हासिल किया है.
16 जुलाई से 18 जुलाई 2024 तक श्रीराम थाईलैंड में आयोजित U-15 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में 16 जुलाई को Jharkhand State Sports Promotion Society (JSSPS) के अनूप कुमार ने भारतीय कुश्ती टीम की झोली में रजत पदक जीतकर न केवल अपने राज्य झारखंड बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है. यह उपलब्धि झारखंड कुश्ती के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी. अनूप की इस सफलता से उसके कोच बबलू कुमार, राजीव रंजन(भीम) और मधु तुर्की खासे उत्साहित हैं.
* पहली कुश्ती में अनूप कुमार ने ईरान के पहलवान को 4-0 से पराजित किया.
* दूसरी कुश्ती में उज़्बेकिस्तान के पहलवान को 6-4 के स्कोर से पराजित किया.
* सेमीफाइनल कुश्ती में किर्गिस्तान के पहलवान को 3-1 के स्कोर पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया.
* फाइनल कुश्ती में दोबारा उज्बेकिस्तान के पहलवान से कुश्ती हुई जिसमें अनूप को हार का सामना करना पड़ा.
इससे पुर्व नोएडा UP में आयोजित भारतीय कुश्ती टीम के चयन ट्रायल में झारखंड के अनूप कुमार ने 38kg-वजन वर्ग में प्रथम स्थान पर रहकर भारतीय कुश्ती टीम में अपना स्थान पक्का किया था. अनूप रांची का रहने वाला है और 2019 से JSSPS के कुश्ती प्रशिक्षु है. JSSPS झारखंड के पहलवान अनूप कुमार को U-15 एशियन कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने पर JSSPS के CEO जी.के.राठौर और खेल प्रबंधक समेत दूसरे पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.
Tags: Amazing story, Jharkhand news, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 20:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed