आर्क बिशप जॉर्ज कूवाकड को पोप फ्रांसिस ने बनाया कार्डिनल पीएम मोदी ने दी बधा

Indian Cardinal George Jacob Koovakad: केरल के आर्क बिशप जॉर्ज कूवाकड को कार्डिनल बनाए जाने के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर बधाई दी है. इस मौके पर एक प्रतिनिधिमंडल भी वेटिकन सिटी भेजा गया है.

आर्क बिशप जॉर्ज कूवाकड को पोप फ्रांसिस ने बनाया कार्डिनल पीएम मोदी ने दी बधा
नई दिल्ली. भारत के आर्क बिशप जॉर्ज कूवाकड को पोप फ्रांसिस ने कार्डिनल बनाने का फैसला किया है. भारत सरकार ने इस समारोह को देखने के लिए केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल भेजा है. समारोह से पहले, भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात की. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर बधाई देते हुए कहा कि भारत के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि आर्कबिशप जॉर्ज कूवाकड कार्डिनल बनाया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल के पादरी मोनसिग्नोर जॉर्ज जैकब कूवाकाड को कार्डिनल के पद पर नियुक्त किए जाने के अवसर पर वेटिकन सिटी जाने के लिए एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल को मंजूरी दी. इस सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन कर रहे हैं. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, कांग्रेस सांसद कोडिकुन्निल सुरेश, राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू, भाजपा नेता अनिल एंटनी, भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के पूर्व प्रमुख अनूप एंटनी जोसेफ और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता टॉम वडक्कन शामिल हैं. 51 साल के मोनसिग्नोर कूवाकाड केरल के चंगनाचेरी के सिरो-मालाबार कैथोलिक आर्चडायोसिस से जुड़े हैं. 11 अगस्त, 1973 को जन्में कूवाकाड को 2004 में पादरी नियुक्त किया गया. बाद में उन्होंने प्रतिष्ठित पोंटिफिकल एक्लेसियास्टिकल अकादमी में अपना प्रशिक्षण पूरा किया. 2006 में वेटिकन डिप्लोमैटिक सर्विस में शामिल होने के बाद से, मोनसिग्नोर कूवाकाड ने अल्जीरिया, दक्षिण कोरिया, ईरान, कोस्टा रिका और वेनेजुएला सहित दुनिया भर के कई देशों में सेवा की है. वर्तमान में वे वेटिकन सिटी में रहते हैं. वे पोप के अंतर्राष्ट्रीय यात्रा कार्यक्रम के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार हैं. Phone Snatching: चोरी हुआ फोन आख‍िर जाता कहां है? क्‍यों कभी नहीं मिल पाता, जान‍िए एक-एक बात इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कुरियन ने एक्स पर कहा कि ‘सभी धर्मों के लिए समान अधिकारों और अवसरों के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नजरिये ने भारत को अल्पसंख्यकों के लिए सबसे सुरक्षित देश बना दिया है. कार्डिनल जॉर्ज जे कूवाकाड के समन्वय के लिए वेटिकन में आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने का सम्मान मिला, जो केरल और ईसाई समुदाय के लिए पीएम मोदी के प्यार को दिखाता है. Tags: Church Incident, Vatican city, World newsFIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 22:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed