नबन्ना मार्च: कलकत्ता हाई कोर्ट ने राज्य के गृह सचिव से मांगी रिपोर्ट कहा- किसी को ना करें गिरफ्तार
नबन्ना मार्च: कलकत्ता हाई कोर्ट ने राज्य के गृह सचिव से मांगी रिपोर्ट कहा- किसी को ना करें गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल में नाबन्ना मार्च में हुए बवाल को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है. साथ ही कोर्ट ने 19 सितंबर तक जमा करने को कहा है. भाजपा ने बंगाल में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर चोलो नोबन्ना अभियान चलाया, जिसके तहत बंगाल में जगह-जगह प्रदर्शन किये गए.
हाइलाइट्सकलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य के गृह सचिव से नबन्ना मार्च में हुए हंगामे पर रिपोर्ट मांगी है.कलकत्ता हाईकोर्ट ने पुलिस से कहा है कि किसी को भी गैर कानूनी तरीके से गिरफ्तार ना करें.भाजपा ने आज पूरे बंगाल में 'नबन्ना अभिजन' मार्च निकाला था.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में मंगलवार को भाजपा के नबन्ना मार्च पर हुए बवाल को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य के गृह सचिव से रिपोर्ट मांगी है. साथ ही कोर्ट द्वारा 19 सितंबर तक रिपोर्ट जमा करने का समय दिया गया है. इसके अलावा हाईकोर्ट ने यह भी निर्देश दिया है कि किसी भी व्यक्ति को गैर कानूनी तरीके से हिरासत में ना लिया जाए और यह भी सुनिश्चित करें कि पब्लिक प्रॉपर्टी को कोई नुकसान ना हो. बता दें कि मंगलवार को ममता बनर्जी सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने नबन्ना मार्च निकाला था. इस दौरान पुलिस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच कई बार झड़प भी हुई. पुलिस ने आंसू गैस के गोले तक छोड़े तो वहीं कार्यकर्ताओं ने पुलिस के वाहन को आग के हवाले कर दिया.
इस दौरान पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, सांसद लोकेट चटर्जी और राहुल सिन्हा को हिरासत में लिया गया है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि सीएम डर गई हैं, यहां जुटे लोगों की ताकत देखकर वो भाग गई हैं. ये सभी नेता सरकार के खिलाफ मोर्चा निकालते हुए सचिवालय तक जा रहे हैं. नबन्ना चलो अभियान के तहत बंगाल में जगह-जगह प्रदर्शन किये गए हैं. हावड़ा मैदान में सुकांत मजूमदार ने नेतृत्व किया, संतरागाछी से भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी और कॉलेज स्ट्रीट से भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने नेतृत्व किया था. कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल के गृह सचिव से रिपोर्ट मांगी है.
वहीं भाजपा द्वारा उत्तर और दक्षिण बंगाल से समर्थकों को मार्च में लाने के लिए सात ट्रेन किराए पर लिया गया था. राज्य में तृणमूल कांग्रेस सरकार के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘नबन्ना अभियान’ में हिस्सा लेने के लिए राज्य भर से भाजपा समर्थक मंगलवार सुबह कोलकाता और पड़ोसी हावड़ा पहुंचना शुरू हो गए थे. वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नाबन्ना मार्च को लेकर कहा कि चोलो नाबोनो ने पश्चिम बंगाल में भ्रष्ट और सत्ता के नशे में धुत लोगों को झकझोर दिया है. बंगाल अपने गौरव को फिर से प्राप्त करने के लिए उठ खड़ा हुआ है. बंगाल अराजकता, भ्रष्टाचार और लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ उठ खड़ा हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: BJP Bengal, Calcutta high court, West bengalFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 22:33 IST