दीपावली पर किसानों के लिए खुशखबरी खाते में सीधे आएंगे 19000 रुपये

Govt Scheme for Farmers: दीपावली के मौके पर मंत्री थुम्मला नागेश्वरराव ने तेल पाम किसानों के लिए 19,000 रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की. ऋण माफी की प्रक्रिया जल्द पूरी करने का आश्वासन देते हुए किसानों की स्थिति सुधारने की बात कही.

दीपावली पर किसानों के लिए खुशखबरी खाते में सीधे आएंगे 19000 रुपये
दीपावली के अवसर पर किसानों के जीवन में उजाला आने की उम्मीद जताते हुए मंत्री थुम्मला नागेश्वरराव ने बताया कि तेल पाम (Oil Palm) किसानों के लिए अच्छी खबर है. उन्होंने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि टन तेल पाम की कीमत 19,000 रुपये से अधिक मिलेगी, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. मंत्री ने तेल पाम की खेती में तेलंगाना के किसानों को देश के लिए मार्गदर्शक बनने की सलाह दी. उन्होंने इस फसल के जरिए राज्य को विशेष पहचान दिलाने की आकांक्षा व्यक्त की. मंत्री ने किसानों के ऋण माफी पर भी बात की. उन्होंने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों या 2 लाख रुपये से अधिक की रकम बैंकों में जमा नहीं करने के कारण कुछ ऋण माफ नहीं हुए हैं. मंत्री ने कहा कि कृषि अधिकारी गांवों के अनुसार किसानों की जानकारी एकत्र कर रहे हैं. योग्य किसानों के खातों में जल्द ही ऋण माफी की राशि जमा की जाएगी. जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, किसान भरोसा योजना के तहत किसानों को प्रति एकड़ 7,500 रुपये दिए जाएंगे. यह समाचार किसानों के लिए एक सकारात्मक संदेश लेकर आया है, जिससे उनकी दीपावली खुशहाल हो सकती है. Tags: Local18, New Scheme, Special Project, TelanganaFIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 12:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed