Udaipur: भगवान के लिए बनाते हैं सुंदर स्वर्ण वस्त्र देश भर के मंदिरों से मिलते हैं ऑर्डर

उदयपुर के भटियानी चौहट्टा निवासी संजय वसंत वर्मा पिछले 22 वर्षों से भगवान के लिए सोने, चांदी और रत्न जड़े पोशाक तैयार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वो बचपन से ही स्वर्ण आभूषण बनाने में रुचि रखते थे, और इसी में अपना हुनर तलाश रहे थे. भगवान सवरिया सेठ की पोशाक बनाने के बाद उन्हें देश भर कई मंदिरों से सोने की पोशाक बनाने के ऑडर मिले हैं

Udaipur: भगवान के लिए बनाते हैं सुंदर स्वर्ण वस्त्र देश भर के मंदिरों से मिलते हैं ऑर्डर
निशा राठौड़ उदयपुर. कहते हैं, हुनर से इंसान की देश-दुनिया में पहचान बनती है. अगर हुनर भगवान को सजाने-संवारने का हो तो फिर क्या कहने. राजस्थान के उदयपुर में स्वर्ण वस्त्र कलाकार ने करोड़ों रुपए की भगवान की पोशाक तैयार की है. इसे तैयार करने में मुख्य रुप से सोने और चांदी का उपयोग किया गया है. सोने से बनी एक पोशाक को बनाने में 15 लाख रुपये से अधिक खर्च आता है. प्रभु सावरिया सेठ के लिए बनाई पहली पोशाक शहर के भटियानी चौहट्टा निवासी संजय वसंत वर्मा पिछले 22 वर्षों से भगवान के लिए सोने, चांदी और रत्न जड़े पोशाक तैयार कर रहे हैं. संजय ने बताया कि वो बचपन से ही स्वर्ण आभूषण बनाने में रुचि रखते थे, और इसी में अपना हुनर तलाश रहे थे. एक बार उन्हें मध्य प्रदेश के नीमच के एक व्यापारी ने भगवान सांवरिया सेठ की स्वर्ण पोशाक तैयार करने का ऑर्डर दिया था. इसके बाद उन्होंने सोने से पोशाक तैयार कर उन्हें सौंप दिया था. संजय के मुताबिक इसके बाद उनके पास कई ऑडर्स आते रहे और वो स्वर्ण पोशाक तैयार करने का कार्य करने लगे. पहली स्वर्ण पोशाक बनाने में 10 लाख रूपए से अधिक खर्च आया था. अभी तक संजय लगभग 150 से अधिक ऐसी पोशाक तैयार कर चुके है. इस प्रकार बनाते है स्वर्ण पोशाक संजय शर्मा ने बताया कि जिस भी भगवान के लिए वस्त्र बनाने के लिए उन्हें ऑडर दिया जाता है, वो पहले उनके बारे में मनन करते हैं और उसके बाद कार्य शुरू करते हैं. पोशाक तैयार करने में जितनी सोने और चांदी की जरूरत होती है उसके अनुरूप उसे लेकर हाथ से कार्य कर पोशाक को तैयार करते हैं. इसके बाद उसमे डायमंड कटिंग और फिनिशिंग का कार्य किया जाता है. देश भर से मिल रहे पोशाक बनाने के ऑर्डर स्वर्ण वस्त्र कलाकार संजय वर्मा का कहना है कि भगवान सवरिया सेठ की पोशाक बनाने के बाद उन्हें देश भर कई मंदिरों से सोने की पोशाक बनाने के ऑडर मिले हैं. वो देश के कई मंदिरों में सोने-चांदी और कीमती रत्नों से बनाई गई पोशाक भगवान को धारण करा चुके हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Designer clothes, Rajasthan news in hindi, Udaipur newsFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 15:22 IST