नए CJI सूर्यकांत की कोर्ट में इन 4 केसों पर होगी जोरदार बहस

CJI Suryakant News: जस्टिस सूर्यकांत 24 नवंबर से भारत के 53वें चीफ जस्टिस बनेंगे. जस्टिस सूर्यकांत का कार्यकाल 15 महीने का होगा. इस दौरान उनकी कोर्ट में चुनाव आयोग, SIR, VVPAT और अनुच्छेद 370 जैसे अहम मामले सुनवाई के लिए आएंगे. जस्टिस सूर्यकांत के बाद वरिष्ठता के आधार पर कौन अगला सीजेआई हो सकता है?

नए CJI सूर्यकांत की कोर्ट में इन 4 केसों पर होगी जोरदार बहस