टोंक: नरेश मीणा के 39 समर्थकों को मिली बड़ी राहत हाईकोर्ट ने मंजूर की जमानत
टोंक: नरेश मीणा के 39 समर्थकों को मिली बड़ी राहत हाईकोर्ट ने मंजूर की जमानत
Tonk SDM Thappad Kand : टोंक थप्पड़ कांड में हाईकोर्ट ने आरोपी नरेश मीणा के 39 समर्थकों को जमानत दे दी है. ये सभी इस कांड में मुख्य आरोपी नरेश मीणा के साथ सह-आरोपी थे. इन्हें आज टोंक जेल से रिहा किया जाएगा. मुख्य आरोपी नरेश मीणा की अभी तक जमानत मंजूर नहीं हुई है.
दौलत पारीक.
टोंक. टोंक के समरावता में हुए थप्पड़ कांड के मामले में हाईकोर्ट ने मुख्य आरोपी नरेश मीणा के समर्थकों को बड़ी राहत दे दी है. हाईकोर्ट ने मीणा के समर्थक 39 सह-आरोपियों की जमानत मंजूर कर ली है. जमानत आदेश जारी होने के बाद इन सभी 39 सह-आरोपियों को आज टोंक जेल से रिहा किया जाएगा. इन सह-आरोपियों की जमानत के लिए हाईकोर्ट में उनकी तरफ से पैरवी एडवोकेट लाखन सिंह मीणा ने की. जमानत मंजूर होने के बाद मीणा कैम्प में खुशी का माहौल है. नरेश मीणा की अभी जमानत मंजूर नहीं हुई है.
यह थप्पड़ कांड बीते दिनों राजस्थान में हुए विधानसभा उपचुनाव में सामने आया था. टोंक जिले की देवली उनियारा विधानसभा सीट के उपचुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा ने ड्यूटी पर तैनात एसडीएम को समरावता गांव में थप्पड़ मार दिया था. उसके बाद वहां बवाल मच गया. पुलिस ने जब नरेश मीणा को पकड़ने की कोशिश की तो उनके समर्थक भड़क गए और उन्होंने आगजनी कर दी. इसमें कई वाहन और घर जला दिए गए थे.
समरावता में बिगड़ गया था माहौल
उसके बाद यह मामला भड़क गया. पुलिस ने बाद में नरेश मीणा और उपद्रव फैलाने वाले उनके कई समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया था. माहौल को शांत करने के लिए तीन चार दिन तक समरावता और प्रभावित इलाकों में भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा था. नरेश मीणा और उनके समर्थकों की रिहाई के लिए निचली अदालतों में जमानत आवेदन पेश किए गए. लेकिन कोर्ट ने उनको जमानत नहीं दी. इस पर उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. वहां से उन्हें राहत मिल गई.
नरेश की रिहाई के लिए दो बार महापंचायत हो चुकी है
नरेश मीणा की रिहाई के लिए दो बार महापंचायत हो चुकी है. इनमें प्रदेशभर से आए लोगों ने नरेश मीणा की रिहाई की मांग की. बीते रविवार को टोंक के नगर फोर्ट में हुई दूसरी महापंचायत में सरकार को चेतावनी दी गई है कि वह नरेश मीणा को जेल से रिहा करे अन्यथा अब आर-पार की लड़ाई होगी. कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कहा कि महापंचायत के लोग दस दिन बाद जयपुर का घेराव करेंगे. इस दौरान अगर कुछ गड़बड़ होती है तो उसके लिए जिम्मेदार सरकार होगी.
Tags: Big news, Crime News, High courtFIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 08:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed