लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े सोपू गैंग ने दी RLP MLA नारायण बेनीवाल को धमकी पुलिस में मचा हड़कंप

सोपू गैंग ने आरएलपी विधायक नारायण बेनीवाल को दी धमकी: राजस्थान के नागौर जिले की खींवसर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नारायण बेनीवाल (MLA Narayan Beniwal को सोपू गैंग (Sopu gang) ने धमकी दी है. सोपू गैंग कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा हुआ है. नारायण बेनीवाल नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के छोटे भाई हैं. बेनीवाल को धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है.

लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े सोपू गैंग ने दी RLP MLA नारायण बेनीवाल को धमकी पुलिस में मचा हड़कंप
नागौर. कुख्यायत गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े सोपू गैंग (Sopu gang) ने आरएलपी विधायक नारायण बेनीवाल (MLA Narayan Beniwal) को धमकी दी है. विधायक नारायण बेनीवाल के नागौर स्थित आवास पर यह धमकी भरा पत्र भेजा गया है. इस पत्र में उनकी स्कॉर्पियो चोरी होने का भी जिक्र किया गया है. इसके साथ ही यह चेतावनी दी गई है कि कब तक अपने परिवार को बचाओगे. धमकी भरे इस पत्र में नीचे जो JAY SOPU लिखा हुआ है. यह गैंग कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा हुआ है. धमकी भरा पत्र मिलने की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. विधायक नारायण बेनीवाल को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद नागौर एसपी राममूर्ति जोशी सहित जिले के आला पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. यह पत्र किसके जरिये भेजा गया है. इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. एसपी राममूर्ति जोशी ने मामले की जांच के लिये कई टीमों का गठन किया है. पुलिस की अलग-अलग टीमें अलग-अलग जगह पर जाकर गहराई से मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस की तीन टीमें जुटी हैं जांच में इस मामले में एक टीम को बोरुंदा भेजा गया है जहां पर नारायण बेनीवाल की चोरी हुई स्कॉर्पियो मिली थी. दूसरी टीम को जयपुर में उस अपार्टमेंट में भेजा गया है जहां से विधायक की स्कॉर्पियो चोरी हुई थी. तीसरी टीम विधायक नारायण बेनीवाल के आवास पर है. वह इस पूरे मामले में स्कॉर्पियो चोरी होने से लेकर उसके बोरुंदा में मिलने और अब धमकी भरा पत्र मिलने तक की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है. स्कॉर्पियो तो मिल गई लेकिन उसमें रखा मोबाइल नहीं मिला बेनीवाल को भेजे गये इस पत्र में भी इस बात का भी जिक्र है कि गाड़ी गायब होने के दिन से ही तेरा उल्टा समय शुरू हो चुका है. अगर बच सको तो बच लेना. जल्दी ही काम तमाम करेंगे. सोपू वहीं छात्र संगठन है जिससे लोरेंस बिश्नोई जुड़ा है. इस मामले में बड़ी बात यह भी है कि जयपुर से चोरी हुई विधायक नारायण बेनीवाल की स्कॉर्पियो तो मिल गई लेकिन उसमें रखा हुआ एक मोबाइल अभी तक नहीं मिला है. इसके बाद अब विधायक को धमकी से भरा पत्र मिला है. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के भाई हैं विधायक उल्लेखनीय है कि विधायक नारायण बेनीवाल आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के भाई हैं. वे नागौर की खींवसर विधानसभा से विधायक हैं. विधायक नारायण बेनीवाल को धमकी भरा पत्र मिलने के नागौर में सनसनी फैली हुई है. यह पत्र सुबह करीब 10 बजे मिला है. उसके बाद विधायक ने सबसे पहले अपने भाई हनुमान बेनीवाल को इसके बारे में जानकारी दी. फिर पुलिस अधिकारियों और मीडिया को सूचित किया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, Lawrence Bishnoi, Nagaur News, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 16:14 IST