डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ के लिए नौकरियों की भरमार 90 हजार रुपये तक मिलेगी सैलरी

Bihar Doctor Recruitment: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अपने पदाधिकारियों, कर्मियों और हॉस्टल में रहकर जेईई व नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के हेल्थ चेकअप के लिए आउटसोर्सिंग के आधार पर महिला एवं पुरुष डॉक्टर, फिजियोथेरेपिस्ट व नर्सिंग स्टाफ के विभिन्न पदों को भरने के लिए आवेदन मंगवाए हैं.

डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ के लिए नौकरियों की भरमार 90 हजार रुपये तक मिलेगी सैलरी
नई दिल्ली (Bihar Doctor Recruitment). बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अपने पदाधिकारियों, कर्मियों और पटना शहर के 4 स्थानों पर हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स के रेगुलर हेल्थ चेकअप और मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए आउटसोर्सिंग के आधार पर महिला एवं पुरुष डॉक्टर, फिजियोथेरेपिस्ट, नर्सिंग स्टाफ के विभिन्न पदों पर आवेदन मंगवाए हैं. बता दें कि इन सभी पदों पर वॉक इन इंटरव्यू के जरिए योग्य उम्मीदवारों का सेलेक्शन किया जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ईमेल आईडी- facultybseb@gmail.com पर 04 जून, 2024 से 11 जून, 2024 के बीच अपना सीवी (बायोडेटा) भेज सकते हैं. अभ्यर्थियों को अपने आवेदन में लिखना होगा कि वह फुल टाइम काम कर सकते हैं या पार्ट टाइम काम करने के इच्छुक हैं (Part Time Jobs 2024). सिर्फ यही नहीं, वह वॉक इन इंटरव्यू के दौरान भी फुल टाइम या पार्ट टाइम जॉब का विकल्प दे सकते हैं. Bihar Sarkari Naukri 2024: वॉक इन इंटरव्यू कहां होगा? बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में महिला एवं पुरुष डॉक्टर, फिजियोथेरेपिस्ट, नर्सिंग स्टाफ जैसे पदों पर भर्ती के लिए 11 जून, 2024 को सुबह 11 बजे से समिति के ऑफिस में वॉक इन इंटरव्यू लिया जाएगा. अगर आप इन पदों पर नौकरी करने के इच्छुक हैं तो समिति के ऑफिस एड्रेस पर निश्चित टाइम पर रिपोर्ट कर सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का पता नोट कर लें- सिन्हा लाइब्रेरी रोड, मुख्य भवन, छज्जुबाग, पटना. पद का नामएलिजिबिलिटीकार्य अवधि (पार्ट टाइम)फीसचिकित्सक (पुरुष)एमबीबीएस1- हर हफ्ते समिति कार्यालय में 2 दिन – 2-2 घंटे के लिए जाना होगा. 2- 2 बालक छात्रावास में हर हफ्ते 1-1 दिन 2-2 के लिए जाना होगा.हर कार्य दिवस पर 5000 रुपये या 2000 रुपये प्रति घंटाचिकित्सक (महिला)एमबीबीएस1- हर हफ्ते समिति कार्यालय में 2 दिन – 2-2 घंटे के लिए जाना होगा. 2- 2 बालिका छात्रावास में हर हफ्ते 1-1 दिन 2-2 के लिए जाना होगा.हर कार्य दिवस पर 5000 रुपये या 2000 रुपये प्रति घंटा पद का नाममिनिमम अर्हताकार्य अवधिमानदेयफिजियोथेरेपिस्टफिजियोथेरेपिस्ट में मास्टर डिग्री (MPT)फुल टाइम पार्ट टाइम90 हजार रुपये मासिक 4000 रुपये प्रति दिन या 1000 रुपये प्रति घंटा पद का नाममिनिमम अर्हताकार्य अवधिमानदेयनर्स (पुरुष)GNM (उच्च योग्यता वाले को प्राथमिकता दी जाएगी)फुल टाइम पार्ट टाइम60 हजार रुपये मासिक 3000 रुपये प्रति दिन या 800 रुपये प्रति घंटानर्स (महिला)GNM (उच्च योग्यता वाली को प्राथमिकता दी जाएगी)फुल टाइम पार्ट टाइम60 हजार रुपये मासिक 3000 रुपये प्रति दिन या 800 रुपये प्रति घंटा नोट- आउटसोर्सिंग के आधार पर अभ्यर्थियों को पहले दो साल के लिए अपॉइंट किया जाएगा. फिर उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर उनकी सेवा को आगे बढ़ाया जाएगा. हर साल सैलरी में 5-10 प्रतिशत तक का इंक्रीमेंट दिया जाएगा. Tags: Bihar News, Medical department, State Govt JobsFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 09:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed