श्मशान घाट और विकास के नाम पर 1224 करोड़ का गबन आरोपी महिला सरपंच गिरफ्तार
श्मशान घाट और विकास के नाम पर 1224 करोड़ का गबन आरोपी महिला सरपंच गिरफ्तार
Punjab News: इस जांच में भी पता लगा है कि गांव आकड़ी में सरपंच हरजीत कौर द्वारा विकास कार्यों में 12.24 करोड़ रुपए का घपला किया गया है. विजिलेंस द्वारा इस मामले की जांच जारी है.
हाइलाइट्सग्राम पंचायत के जाली प्रस्ताव पास कर फंड का बड़े स्तर पर दुरुपयोग किया गया कथित घपलों की जांच के लिए केस दर्ज
(एस. सिंह)
चंडीगढ़. पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पटियाला जिले के गांव आकड़ी की सरपंच हरजीत कौर को पंचायती फंड में से 12.24 करोड़ रुपए का गबन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. हरजीत कौर पर आरोप है कि उसने श्मशान घाट और अन्य विकास कार्यों के नाम पर उक्त राशि का दुरुपयोग कर पैसे का गबन किया है. विजिलेंस का कहना है कि उसकी जांच के अलावा गांव के विकास कार्यों संबंधी विभागीय जांच ग्रामीण विकास और पंचायत के अतिरिक्त मुख्य सचिव-कम-वित्त कमिश्नर द्वारा मुकम्मल की गई है. इस जांच में भी पता लगा है कि गांव आकड़ी में सरपंच हरजीत कौर द्वारा विकास कार्यों में 12.24 करोड़ रुपए का घपला किया गया है. विजिलेंस द्वारा इस मामले की अगली जांच जारी है.
पंचायती फंड में किए गए कथित घपलों की जांच के लिए पहले ही विजिलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला में आई.पी.सी. की धारा 406, 420, 409, 465, 467, 468, 471, 120-बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1) और 13(2) के तहत एफआईआर दर्ज है जिसकी जांच की जा रही है. विजिलेंस ब्यूरो से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार की पुड्डा अथॉरिटी ने अमृतसर-कोलकाता एकीकृत कॉरिडोर के निर्माण के लिए 5 अलग-अलग गांवों की 1104 एकड़ शामलात जमीन का अधिग्रहण किया था. इस संबंधी पटियाला जिले के शंभू ब्लॉक के 5 गांवों पब्बरा, तख्तू माजरा, सेहरा, सेहरी और अकड़ी को कुल 285 करोड़ रुपए की राशि दी गई थी. इस कुल राशि में से ग्राम पंचायत आकड़ी की अधिग्रहण की गई 183 एकड़ 12 मरले जमीन के बदले करीब 51 करोड़ रुपए मिले थे.
विजिलेंस द्वारा पड़ताल के दौरान यह बात सामने आई है कि आरोपी सरपंच हरजीत कौर ने उपरोक्त फंड का प्रयोग करके गांव में विकास कार्य शुरू करवाए, लेकिन ब्यूरो की तकनीकी टीम ने इन कार्यों की फिजिक़ल चेकिंग के दौरान पाया कि हरजीत कौर द्वारा गांव के छप्पड़, कम्युनिटी सैंटर, श्मशान घाट, पंचायत घर और नाले की पटड़ी के फर्जी निर्माण के नाम पर ग्राम पंचायत के जाली प्रस्ताव पास कर फंड का बड़े स्तर पर दुरुपयोग किया गया. कार्यों को सही साबित करने के लिए हरजीत कौर ने अलग-अलग फर्मों को इन कार्यों के लिए चेकों के द्वारा भुगतान किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: PunjabFIRST PUBLISHED : August 10, 2022, 14:45 IST