सेब सीजन: कैबिनेट मंत्री भारद्वाज से बागवानों की बैठक कार्टन-ट्रे पर जीएसटी का मुद्दा उठाया
सेब सीजन: कैबिनेट मंत्री भारद्वाज से बागवानों की बैठक कार्टन-ट्रे पर जीएसटी का मुद्दा उठाया
Apple Season in Himachal: सेब सीजन को देखते हुए फागू में एप्पल कंट्रोल रूम 15 जुलाई से कार्यशील हो जाएगा. इसके अलावा शोघी, खड़ापत्थर, नारकंडा, नैना बलग और कुडू में सब कंट्रोल स्थापित होंगे.
शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में सेब सीजन को लेकर कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने एक अहम बैठक की. प्रदेश में सेब की आर्थिकी 5 हजार करोड़ से ज्यादा है.राजधानी शिमला में जिला प्रशासन, बागवान संगठन, एचपीएमसी, ट्रक ऑपरेटर यूनियनों और आढ़तियों के साथ इस बैठक में सेब सीजन से जुड़े सभी मसलों पर चर्चा हुई.
इस बैठक में बागवानों ने सेब पैकिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले कार्टन और ट्रे के साथ साथ बागवानी से जुड़ी चीजों पर जीएसटी लागू होने का मुद्दा उठाया. बागवानों ने दलील दी कि जीएसटी लागू होने से लागत और ज्यादा बढ़ गई है. कैबिनेट मंत्री ने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर इस मुद्दे को केंद्र के समक्ष उठाएंगे. इसके अलावा सेब के उचित दाम, सड़कों की हालत, ट्रैफिक व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई.
इस बावत सुरेश भारद्वाज ने कहा कि बैठक में लोक निर्माण विभाग और नेशनल हाई वे अथॉरिटी को ये निर्देश दिए गए हैं कि बिना किसी परेशानी के सेब मंडियों तक पहुंचना सुनिश्चित की जाए. भूस्खलन या अन्य किसी कारण से मुख्य सड़क या संपर्क मार्ग अवरूद्ध हो, उसे तुरंत बहाल किया जाए. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने सुनिश्चित किया है कि उप मंडलस्तर पर भी जरूरी मशीनरी और लेबर तैनात की जाए. उन्होंने कहा कि सेब सीजन के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस बटालियन से अतिरिक्त जवान तैनात किए जाएंगे. बागवानों के ये भी आश्वासन दिया गया है कि सीजन के दौरान ट्रकों या भार ढोने वाले अन्य वाहनों की कमी नहीं आने दी जाएगी. हर तहसील के उप मंडल ढुलाई के रेट तय करेंगे.
सेब सीजन को देखते हुए फागू में एप्पल कंट्रोल रूम 15 जुलाई से कार्यशील हो जाएगा. इसके अलावा शोघी, खड़ापत्थर, नारकंडा, नैना बलग और कुडू में सब कंट्रोल स्थापित होंगे. इस बैठक में एडीसी शिवम प्रताप सिंह, एसपी मोनिका भुंटूगरू, एडीएम प्रोटोकोल सचिन कंवल, सभी तहसीलों के एसडीएम और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Apple, Himachal Government, Himachal pradesh, Shimla MonsoonFIRST PUBLISHED : July 08, 2022, 06:39 IST