तृणमूल कांग्रेस देवी काली के ‘अशोभनीय चित्रण’ का समर्थन नहीं करती है: पार्टी नेता
तृणमूल कांग्रेस देवी काली के ‘अशोभनीय चित्रण’ का समर्थन नहीं करती है: पार्टी नेता
पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा ने देवी काली पर एक बयान दिया था जिससे विवाद खड़ा हो गया. मोइत्रा के विरूद्ध उनके बयान को लेकर कार्रवाई की मांग कर रही भाजपा पर निशाना साधते हुए टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि उसे धर्म एवं राजनीति को आपस में मिलाना बंद करना चाहिए.
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि चाहे तस्वीर में हो या फिल्म पोस्टर या किसी अन्य माध्यम में, वह देवी काली के ‘अशोभनीय चित्रण’ को नहीं स्वीकार करती है और न ही उसका समर्थन करती है. वरिष्ठ तृणमूल नेता कुणाल घोष ने यह भी कहा कि यह किसी व्यक्ति की निजी पसंद है कि वह देवी-देवताओं की पूजा किस तरह करता है. दो दिन पहले पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा ने देवी काली पर एक बयान दिया था जिससे विवाद खड़ा हो गया. मोइत्रा के विरूद्ध उनके बयान को लेकर कार्रवाई की मांग कर रही भाजपा पर निशाना साधते हुए घोष ने कहा कि उसे धर्म एवं राजनीति को आपस में मिलाना बंद करना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘‘ (उनकी) पार्टी महुआ मोइत्रा के बयान को स्वीकार नहीं करती है. हम तस्वीरों या पोस्टरों में देवी काली के अशोभनीय चित्रण का भी समर्थन नहीं करते हैं. लेकिन साथ ही, यह व्यक्ति की निजी पसंद है कि वह अपने देवी-देवताओं की पूजा किस तरह करता है.’’ बता दें कि कृष्णानगर से सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा था कि उनके लिए मां काली मांस खाने और शराब पीने वाली देवी है. दरअसल, उनसे फिल्म काली के पोस्टर से उठे विवाद को लेकर सवाल पूछा गया था, जिसके जवाब में उन्होंने यह प्रतक्रिया दी थी.
वहीं इस बयान के बाद बंगाल की राजनीति में विरोध शुरू हो गया है. भाजपा ने इस मामले में सीएम ममता बनर्जी से कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें कि फिल्मकार लीना मणिमेकलाई ने बीते 2 जुलाई को काली फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस पोस्टर में मां काली का रूप धारण किये महिला को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है. साथ ही इसमें कुछ अन्य आपत्तिजनक चीजें भी हैं. इस पोस्टर का व्यापक स्तर पर विरोध हो रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Mahua Moitra, Trinamool congressFIRST PUBLISHED : July 08, 2022, 06:32 IST