T-1 की छत ढहने के बाद कैसा चल रहा काम जायजा लेने आधी रात को IGI पहुंचे मंत्री

Delhi Airport: सिविल एविएशन मिनिस्‍टर राममोहन नायडू रविवार देर रात्रि औचक निरीक्षण के लिए दिल्‍ली एयरपोर्ट पहुंच गए. इस दौरान, उन्‍होंने टर्मिनल वन से फ्लाइट शिफ्ट होने के बाद टर्मिनल थ्री और टू में उत्‍पन्‍न हुई स्थिति का जायजा भी लिया.   

T-1 की छत ढहने के बाद कैसा चल रहा काम जायजा लेने आधी रात को IGI पहुंचे मंत्री
IGI Airport roof Collapse: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल वन-डी की छत गिरने की घटना के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू यात्रियों की सहूलियत को लेकर खासा गंभीर नजर आ रहे हैं. इसकी बानगी आईजीआई एयरपोर्ट पर रविवार देर रात्रि को भी देखने को मिली. दरअसल, नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू रविवार देर रात्रि मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण के लिए टर्मिनल थ्री पहुंच गए. वहीं, नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू के एयरपोर्ट पहुंचने की सूचना के साथ डायरेक्‍टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए), ब्‍यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्‍योरिटीज (बीसीएएस), दिल्‍ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्‍योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) सहित तमाम एयरलाइंस के वरिष्‍ठ अधिकारियों का तातां आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री पर जुटना शुरू हो  गया. टर्मिनल थ्री पहुंचते ही मंत्री राममोहन नायडू ने अपना रुख एयरपोर्ट ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर (एओसीसी) की तरफ किया. एओसीसी से ही उन्‍होंने टर्मिनल वन से इंडिगो और स्‍पाइस जेट एयरलाइंस की फ्लाइट शिफ्ट करने के बाद टर्मिनल टू और थ्री में उत्‍पन्‍न हुई स्थिति और विभिन्‍न एजेंसियों द्वारा उठाए जाने रहे एहतियाती कदमों का जायजा लिया. स्थित का व्‍यापक मूल्‍यांकन करने के बाद भी एजेंसियों के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में टर्मिनल टू और थ्री पर आए अतिरिक्‍त दबाव की स्थिति से निपटने के लिए सभी एजेंसी से अतिरिक्‍त कर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं. आईजीआई एयरपोर्ट के वॉर रूम का भी किया निरीक्षण डीजीसीए ने बनाए गए वार रूम की एक्टिविटी की जानकारी देते हुए बताया कि वॉर रूम की मदद से मौजूदा आपतकालीन स्थिति से निपटने के लिए डायल, एयरलाइंस, सीआईएसएफ सहित सभी एजेंसियों के बीच बेहतर समन्‍वय किया जा सका है. इसके अलावा, टर्मिनल वन-डी की छत गिरने के बाद प्रभावित हुए यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट और रिफंड के मसले पर अब तक हुई कार्रवाई की विस्‍तृत जानकारी उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने इंडिगो और स्‍पाइसजेट एयरलाइंस के अधिकारियों से ली. शुक्रवार को प्रभावित हुए कुल 22 हजार यात्री इस मसले पर एयरलाइंस अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि टर्मिनल वन-डी की छत गिरने के बाद इंडिगो के 21690 और स्‍पाइस जेट के 925 यात्री प्रभावित हुए हैं. इन यात्रियों में इंडिगो ने 12194 और स्‍पाइस जेट ने 250 यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट उपलब्‍ध कराई गई है. इंडिगो की तरफ से बताया गया कि टर्मिनल वन से 71 फ्लाइट शेड्यूल होती थी, जिसमें से 71 को टर्मिनल थ्री और टू में शिफ्ट कर दिया गया है. वही, स्‍पाइस जेट की तरफ से जानकारी दी गई कि 15 फ्लाइट्स को टर्मिनल थ्री में शिफ्ट कर दिया गया है. Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, CISF, Delhi airport, IGI airportFIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 07:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed