राजस्थान: नौकर दे गया दगा ले भागा लाखों के जेवर पीड़ित की बेटी ने ढूंढ निकाली चोर की लोकेशन

Servant stole jewelery worth lakhs in Jaipur: जयपुर की एक बेटी ने अपने घर में हुई लाखों रुपए की चोरी की वारदात को सुलझाने में पुलिस का बड़ा सहयोग किया है. इस बेटी ने केवल पुलिस के भरोसे नहीं रहकर चोर की लोकेशन पता करने के लिए अपने आसपास के इलाके के चार किलोमीटर क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर उसकी लास्ट लोकेशन का पता लगा लिया. पढ़ें कैसे संभव हुआ ये सब.

राजस्थान: नौकर दे गया दगा ले भागा लाखों के जेवर पीड़ित की बेटी ने ढूंढ निकाली चोर की लोकेशन
हाइलाइट्सजयपुर के श्याम नगर इलाके की घटनाबिना पुलिस वैरफिकेशन के रख लिया था नौकरपांचवें दिन ही मौका देखकर चुरा ले गया लाखों के जेवर विष्णु शर्मा. जयपुर. राजधानी जयपुर के श्याम नगर इलाके में भाईदूज के दिन लाखों रुपए के जेवरात चुराने वाले चोर (Thief) का पुलिस तो क्लू नहीं निकाल पाई लेकिन पीड़ित परिवार की बेटी ने यह काम कर दिखाया. पीड़ित परिवार की इस बेटी ने ठान लिया था कि वह चोर का पता लगाकर रहेगी. लिहाजा उसने तकनीक का सहारा लेते हुए आसपास के चार किलोमीटर के एरिया छान मारा. उसने देखा कि उस इलाके में कितने सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. उसके बाद उसने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए चोर की लास्ट लोकेशन (Location) पुलिस को बता दी. लेकिन चोर अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आया है. पुलिस के अनुसार चोरी की यह वारदात श्याम नगर इलाके में भाईदूज के दिन हुई थी. श्याम नगर के जनपथ पर रहने वाले पीड़ित जुगलकिशोर शर्मा ने बताया कि वे घर में पीजी हॉस्टल चलाते हैं. घर में काम करने के लिए दो नौकरानियां रखी हुई है. धनतेरस के दिन एक युवक आया. उसने खुद का नाम विष्णु बताया था. युवक बोला कि वह पास के एक हॉस्टल में खाना बनाने का काम करता था। वहां दिवाली की छुट्टियां होने के कारण मालिक ने उसे भेज दिया. जुगल किशोर ने विश्वास करके रख लिया इस पर जुगल किशोर ने मना किया तो युवक बोला कि पैसे मत देना आप केवल रहने के लिए जगह और खाना दे देना. इसके बदले वह आपके मकान की साफ-सफाई करवा देगा. इस पर जुगल किशोर ने विश्वास करके युवक को वहां रख लिया. जुगल किशोर के घर में उनकी पत्नी इंदु, बेटा आयुष, बहु शैलजा, बेटी गरिमा और पोता अंगद रहते हैं. भाईदूज के दिन विष्णु दूसरी जगह जाने की बात कहकर निकल गया था. आधा किलो से ज्यादा के सोने जेवर ले भागा उसके बाद जुगल किशोर भी दोपहर में करीब साढ़े 12 बजे भाईदूज मनाने के लिए परिवार सहित जगतपुरा निवासी बहन मंजू के घर चले गए थे. इस दौरान उन्होंने घर देखभाल के लिए नौकरानी तुलसी को छोड़कर गए. वह पिछले 5-6 साल से उनके घर काम कर रही थी. शाम करीब पांच बजे परिवार लौटा तो घर के ताले टूटे हुए मिले. दो कमरों के अलमारियों के लॉक टूटे हुए थे. सास-बहु का आधा किलो से ज्यादा के सोने जेवर, 2 किलो चांदी और डेढ़ लाख रुपए गायब थे. दिवाली पर सास-बहू ने लगभग पूरी ज्वेलरी पहनी थी पीड़ित परिवार ने नौकरानी तुलसी को बुलाकर पूछा तो उसने बताया कि करीब एक बजे आपके घर रहने वाला नया लड़का विष्णु आया था. उसने बोला कि अब वह घर की निगरानी रख लेगा और आप अपने घर जाओ. उसके बाद आरोपी करीब आधे घंटे में ही ताले तोड़कर चोरी करके फरार हो गया. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दिवाली पर सास-बहू ने लगभग पूरी ज्वेलरी पहनी थी. उससे आरोपी को घर की पूरी ज्वेलरी के बारे में पता लग गया था. पीड़ित परिवार के पास आरोपी का फोटो तक नहीं था इसलिए विष्णु ने भी मौके मिलते ही वारदात को अंजाम दे दिया. बड़ी बात तो यह थी कि पीड़ित परिवार के पास आरोपी का फोटो तक नहीं था. पीड़ित जुगल किशोर बोले उन्होंने बिना सत्यापन के नौकर रखा उसका नतीजा सामने है. लोग नौकर और किरायेदार रखने के वक्त ध्यान रखें. पुलिस ने वहां एफएसएल से वैज्ञानिक अभय प्रताप सिंह की टीम ने साक्ष्य जुटाए. सामने आया कि आरोपी ने सबसे पहले मैन गेट की कुंदी तोड़ी और उसके बाद अंदर के दो कमरों की अलमारियों के लॉक तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. तीन चार दिन में पता लगा ली लास्ट लोकेशन पुलिस जब अपना काम करके चली गई तो गरिमा ने चोर का पता लगाने की ठानी. उसे इस बात का पता था कि पुलिस और उनके पास विष्णु का फोटो नहीं है. लिहाजा उसका पकड़ा जाना मुश्किल है. इसलिए उसने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगानलने की ठानी. उसने अपने आसपास के करीब चार किलोमीटर के एरिया के सभी रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों को उनके मालिकों के सहयोग से खंगाले. दो-तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद 30 अक्टूबर को गरिमा को विष्णु की लास्ट लोकेशन मिल गई. इस पर उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. आरोपी का मोबाइल चोरी का निकला पुलिस ने जब विष्णु के मोबाइल से लोकेशन का पता लगाया. कई मोबाइल टावरों की सीडीआर को खंगाला. उसकी तलाश में टीम को दिल्ली भेजा. लेकिन बाद में पता चला कि उसका मोबाइल तो चोरी का था. अब पुलिस आरोपी की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिशें दे रही है. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Crime News, Gold theft, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : November 05, 2022, 17:56 IST