खाने के साथ सलाह भी परोसेगी स्विगी घर पर ही सुलटाएगी लव-फैमिली मैटर
खाने के साथ सलाह भी परोसेगी स्विगी घर पर ही सुलटाएगी लव-फैमिली मैटर
Swiggy-Zomatto Service : स्विगी और जोमैटो जैसे ऑनलाइन फूड डिलीवरी मंच से जुड़ी कंपनियां अब लोगों को प्रोफेशनल्स की सेवाएं भी उपलब्ध कराने की तैयारी में हैं. स्विगी ने तो इसके लिए येलो नाम से नई सेवा शुरू करने की तैयारी भी कर ली है.
नई दिल्ली. ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी और जोमैटो अब अपने कोर बिजनेस से हटकर भी कई तरह की सेवाएं देने की तैयारी में हैं. बैंगलोर की कंपनी स्विगी ने तो अपनी नई सर्विस ‘येलो’ शुरू भी कर दी है. इसके तहत ग्राहक को घर पर ही वकील, ज्योतिष, डायटिशियन, थेरपिस्ट और फिटनेस ट्रेनर उपलब्ध कराएगी. यह सभी सेवाएं ग्राहकों को स्विगी के मुख्य ऐप से या फिर अलग ऐप के जरिये उपलब्ध कराई जाएंगी.
स्विगी 13 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली है. इस दौरान कंपनी ने एक और सर्विस ‘रेयर’ शुरू करने की भी तैयारी कर ली है. इस सर्विस के तहत कस्टमर को रेस्तरां बुकिंग, इवेंट के लिए होटल या हॉल की बुकिंग जैसे हाई वैल्यू वाली सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. दूसरी तरफ, गुरुग्राम बेस्ड कंपनी जोमैटो ने भी अब वॉट्सऐप पर खाने का ऑर्डर लेने वाली सुविधा शुरू करने की बात कही है. इसके लिए बाकायदा ह्यूमन टीम बैठाई जाएगी. जोमैटो ने टिकटिंग बिजनेस शुरू करने के लिए पेटीएम में 2 हजार करोड़ से ज्यादा निवेश पर हिस्सेदारी खरीदने की डील भी फाइनल कर ली है.
ये भी पढ़ें – भारत से विवाद के बीच कनाडा से मिलेगा ‘तोहफा’, केरल के बाद गुजरात में फिर उड़ेगा सी-प्लेन, कितनी है इसकी लागत
क्या है दोनों कंपनियों की रणनीति
ऑनलाइन फूड डिलीवरी मंच के तौर पर शुरू हुए दोनों कंपनियों के बिजनेस मॉडल अब काफी हद तक बदल चुके हैं. दोनों ही कंपनियां अब नए-नए सेग्मेंट में हाथ आजमाने की कोशिश कर रही हैं. स्विगी जहां अपने मेन ऐप के जरिये ही इंस्टामार्ट, स्विगी जेनी और डाइनआउट जैसे नए प्लेटफॉर्म के जरिये अलग-अलग सेवाएं देती है. वहीं, जोमैटो ने हर सर्विस के लिए अलग ब्रांड बनाया है.
क्यों नए सेक्टर्स में आ रहीं कंपनियां
मुंबई स्थित एनालिस्ट का कहना है कि स्विगी और जोमैटो दोनों के ही फूड बिजनेस काफी अच्छे चल रहे हैं, लेकिन बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए अब अपने बिजनेस को डाइवर्सिफाई करने का समय आ गया है. यही कारण है कि दोनों ही कंपनियां अपने बड़े कस्टमर बेस का फायदा उठाना चाहती हैं. इसके जरिये अलग-अलग तरह की सेवाओं के लिए कस्टमाइज्ड ऐप उपलब्ध कराने की तैयारी में हैं. इसके साथ ही प्रोफेशनल्स को भी जोड़ा जाएगा.
अभी खाली है प्रोफेशनल्स का बाजार
एनालिस्ट का कहना है कि वैसे तो गूगल पर थोड़ी बहुत प्रोफेशनल्स की सेवाएं मिल जाती हैं, लेकिन इसके लिए डेडिकेटेड कंपनी या प्लेटफॉर्म नहीं हैं. यही कारण है कि दोनों कंपनियां इस दिशा में तेजी से काम कर रही हैं. क्विक ई-कॉमर्स सेक्टर में भी दोनों कंपनियां प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहीं, लिहाजा अब उन्हें अपने के लिए एक नए तरह के मार्केट की जरूरत है.
Tags: Business ideas, Business news, Food businessFIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 13:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed