VIDEO: ये हैं वो तीनों आरोपी जो ऊना में दिनदहाड़े ऑटो में बाइक डालकर ले उड़े थे

Una Bike Theft Gang: पुलिस ने सबसे पहले इस मामले में एक युवक को पकड़ा, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने बाइक को बरामद करने के साथ ही अन्य दोनों आरोपी युवकों को भी पकड़ लिया है.

VIDEO: ये हैं वो तीनों आरोपी जो ऊना में दिनदहाड़े ऑटो में बाइक डालकर ले उड़े थे
ऊना. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला मुख्यालय पर स्थित डीसी कालोनी से दिनदिहाड़े बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पकड़ने में सफलता हासिल की है. बाइक चोरी के आरोप में दबोचे गए तीनों आरोपी जिला ऊना के ही रहने वाले है. गौरतलब है कि गुररुवार सुबह करीब 10 बजे इस तीनों आरोपियों ने डीसी कालोनी में खड़ी एक बाइक को ऑटो में लादकर चोरी कर लिया था, जिसके बाद चोरों की यह सारी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इससे पुलिस को भी आरोपियों को पकड़ने में काफी मदद मिली. पुलिस अब तीनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुट गई है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि जिला में हुई अन्य बाइक चोरियों में भी कहीं इनका हाथ तो नहीं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही बाइक चोरी के इस मामले का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. चोरी के आरोप में दबोचे गए युवकों की पहचान अजय पुत्र प्रीतम निवासी चंद्रलोक कालोनी ऊना, राहुल पुत्र इंद्रजीत निवासी पोलियाँ वीत तहसील हरोली जिला ऊना और गुरिंदर पुत्र जगदेव निवासी रामपुर जिला ऊना के रूप में हुई है. गौरतलब है कि डीसी कॉलोनी निवासी नितिन लट्ठ ने अपने घर के बाहर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी. इसी दौरान दो युवक उस मोटरसाइकिल के आसपास मंडराने लगे और उसी दौरान एक ऑटो चालक अपना ऑटो लेकर वहां पहुंचा और दोनों युवकों ने बाइक को उठाकर ऑटो के अंदर डालना शुरू कर दिया और इसी दौरान ऑटो का चालक भी उनकी मदद के लिए नीचे उतरा. मोटरसाइकिल को ऑटो में लादने के बाद तीनों आरोपी ऑटो में बैठ कर मौके से फरार हो गए थे. तीनों आरोपियों की यह पूरी हरकत एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसकी फुटेज को पुलिस ने कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने सबसे पहले इस मामले में एक युवक को पकड़ा, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने बाइक को बरामद करने के साथ ही अन्य दोनों आरोपी युवकों को भी पकड़ लिया है. एएसपी ऊना प्रवीन धीमान ने बताया कि पुलिस ने बाइक चोरी होने की शिकायत के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एएसपी ऊना ने बताया कि पुलिस आरोपियों से अब यह जानने का प्रयास करेगी कि जिला ऊना में हुई अन्य चोरियों में इनकी संलिप्तता तो नहीं है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Himachal, Himachal Police, Himachal pradesh, Shimla policeFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 14:46 IST