थाईलैंड की लड़कियों ने चौंकाया मुखबिर ने दी ऐसी सूचना कि दौड़कर पहुंची पुलिस

Jodhpur News : जोधपुर पुलिस ने शहर के सरदारपुरा थाना इलाके में चल रहे एक स्पा सेंटर से थाईलैंड की दो लड़कियों को पकड़ा है. इन लड़कियों को लेकर मुखबिर ने ऐसी सूचना दी कि पुलिस चौंक गई और तत्काल स्पा सेंटर पहुंची. ये दोनों लड़किया यहां काम करती हैं और बासनी इलाके में होटल में रहती हैं.

थाईलैंड की लड़कियों ने चौंकाया मुखबिर ने दी ऐसी सूचना कि दौड़कर पहुंची पुलिस
जोधपुर. थाईलैंड से जोधपुर पहुंची दो लड़कियों ने सनसिटी की पुलिस को चौंका दिया है. ये दोनों लड़कियां एक होटल में ठहरी हुई थी. ये दोनों एक स्पा सेंटर में कथित तौर नौकरी करती बताई जा रही हैं. बीते कई दिनों से इस स्पा सेंटर में मर्दों की आमदरफ्त खासा बढ़ी हुई थी. स्पा सेंटर में अवैध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने तत्काल वहां जाकर दबिश दी. उसके बाद दोनों लड़कियों को पकड़कर थाने ले जाया गया. वहां उनसे पूछताछ की गई. पुलिस अब लड़कियों की कुंडली खंगाल रही है. जोधपुर पुलिस ने सरदारपुरा थाना इलाके में संचालित एक स्पा सेंटर पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. यह स्पा सेंटर पुराने सीएमएचओ कार्यालय के पास स्थित है. पुलिस को मुखबिर ने जानकारी दी कि वहां अवैध गतिविधियां संचालित होती है. स्पा सेंटर में थाई लड़कियां काम करती हैं. इस पर पुलिस ने वहां की निगरानी करवाई. मुखबिर की सूचना की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने वहां छापामारी की. पुलिस ने दोनों थाई लड़कियों को स्पा सेंटर से पकड़ लिया है यह कार्रवाई डीसीपी राजर्षि राज वर्मा के नेतृत्व में एसीपी छवि शर्मा और थानाधिकारी सुरेश पोटलिया की टीम की ओर से की गई. सूचना के मुताबिक स्पा सेंटर में पुलिस को थाईलैंड की 2 लड़कियां मिली. पुलिस ने उनसे जोधपुर में होने का कारण पूछा तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई. इस पर पुलिस ने उनको पकड़कर थाने ले गई. पुलिस की जांच में सामने आया है कि ये दोनों लड़कियां जोधपुर शहर के बासनी स्थित एक होटल में ठहरी हुई हैं. स्पा सेंटर मालिक गिरफ्तार और अब होटल की होगी जांच पुलिस अब होटल में जाकर आगे की जांच कर रही है. पुलिस ने इस मामले में स्पा संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि इस छापेमारी का उद्देश्य अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना और इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखना है. पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की गहन जांच कर रही है. कार्रवाई अभी जारी है. Tags: Big news, Crime News, Shocking news, Spa centerFIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 11:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed