जब 26 साल पहले पूरी दुनिया में सुनाई दी थी राजस्थान के इन 2 गांवों की गूंज

आज से 26 साल पहले राजस्थान के दो गांवों के नाम अचानक पूरी दुनिया पर छा गए थे. ये दो गांव थे पोकरण और खेतोलाई, दोनों का नाम विश्व मानचित्र के पटल पर गहरी स्याही से उकेरा गया. इतना ही नहीं, भारत ने पूरी दुनिया को आंख दिखाकर अपनी धाक जमाई थी.

जब 26 साल पहले पूरी दुनिया में सुनाई दी थी राजस्थान के इन 2 गांवों की गूंज
सांवलदान रतनू. जैसलमेर. अमेरिका के अत्याधुनिक सैटेलाइट से बचाकर लंबी तैयारी के बाद 11 और 13 मई 1998 को पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में किए गए सिलसिलेवार पांच परमाणु धमाकों से पोकरण के खेतोलाई की धरती जरूर हिल गई थी लेकिन उसकी गूंज पूरी दुनिया ने सुनी थी. 26 वर्ष पूर्व ऑपरेशन शक्ति पोकरण द्वितीय के नाम से भारत ने पूरी दुनिया को आंख दिखाकर अपनी धाक जमाई थी. पूर्व राष्ट्रपति और तत्कालीन डीआरडीओ निदेशक डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा था – ‘आई लव खेतोलाई.’ पोकरण से 25 किलोमीटर दूर खेतोलाई वह गांव है, जहां से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर ही परमाणु परीक्षण हुआ था. परीक्षण के बाद 19 मई 1998 को पोकरण में सभा आयोजित की गई थी. इसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेयी ने ‘जय जवान, जय किसान के साथ जय विज्ञान’ का नारा जोड़ा था. परमाणु परीक्षण के बाद पोकरण और खेतोलाई दोनों का नाम विश्व मानचित्र के पटल पर गहरी स्याही से उकेरा गया. आज भी जब 11 मई का दिन आता है तो खेतोलाई के साथ ही पोकरण क्षेत्र के बाशिंदों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. 11 मई 1998 को दोपहर करीब पौने तीन बजे किया गया था परमाणु परीक्षण ऑपरेशन शक्ति पोकरण द्वितीय को करने के लिए देश के वैज्ञानिकों को दिन-रात कड़ी मेहनत और तैयारियां का लंबा सफर तय करना पड़ा. इस दौरान स्थानीय के साथ ही देश-विदेश की सुरक्षा एजेंसियों तक को कानों-कान भनक तक नहीं लगने दी गई. हालांकि परमाणु परीक्षण के तीन घंटे पूर्व खेतोलाई के निवासियों को रेंज में नियमित अभ्यास की सूचना देकर आगाह किया गया, लेकिन तब तक उन्हें भी परमाणु परीक्षण की जानकारी नहीं थी. जब 11 मई 1998 को दोपहर करीब पौने तीन बजे परमाणु परीक्षण किया और देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी ने शाम पांच बजे मीडिया के समक्ष इसकी सार्वजनिक रूप से घोषणा की, तब देशवासियों को इसकी जानकारी हुई. पोकरण और खेतोलाई को मिली नई पहचान आज ही के दिन 11 मई 1998  को कलाम के धमाल से पूरा विश्व गूंज उठा था, जिसे आज पूरा हिन्दुस्तान सलाम करता है. ऑपरेशन शक्ति पोकरण द्वितीय के मुख्य परियोजना समन्वयक व डीआरडीओ के निदेशक डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम थे. उनके साथ वैज्ञानिक डॉ. के. संथनाम व डॉ.आर.चिदम्बरम की टीम थी, जिसने पूरे विश्व को चौंकाया था. पोकरण व खेतोलाई को ऑपरेशन शक्ति पोकरण द्वितीय व शक्ति-98  के रूप में नई पहचान मिली. 11 मई को पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज में परमाणु परीक्षण की शृंखला के दो व 13 मई को किए गए तीन बम धमाकों से विश्व थर्रा गया था. इन पांच धमाकों में एक संलयन व चार विखंडन बम शामिल थे. दुनियाभर की नजर से बचाने के लिए परमाणु परीक्षण स्थल से कुछ दूरी पर पिनाका जैसे रोकेट छोड़े गए थे और वायुसेना के विमानों से रन-वे विध्वंश करने का भी अभ्यास किया था. Tags: Jaisalmer news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 03:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed