भारत में लॉन्च हुई Asus ROG Phone 6 सीरीज जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
भारत में लॉन्च हुई Asus ROG Phone 6 सीरीज जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
Asus ने भारत में ROG Phone6 और ROG Phone6 Pro लॉन्च कर दिए हैं. आसुस ROG फोन 6 प्रो वेरिएंट काफी हद तक ROG फोन 6 जैसा ही डिवाइस है, जिसमें कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं.
नई दिल्ली. Asus ने भारत में ROG Phone6 और ROG Phone6 Pro लॉन्च कर दिए हैं. इन फोन्स को एक ऑनलाइन वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च किया गया. इन गेमिंग फोन्स को आसुस इंडिया के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से लॉन्च किया गया. फोन का लॉन्चिंग इवेंट ताइपे के समयानुसार 8 बजे , बर्लिन में दोपहर 2 बजे, और न्यूयॉर्क में सुबह 8 बजे स्ट्रीम किया गया, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग नए गेमिंग फोन के लॉन्चिंग इवेंट में शामिल हो सकें.
ये फोन्स कई दमदार फीचर्स से लैस है. फोन को ब्लैक एंड व्हाईट दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. आसुस ROG फोन 6 प्रो वेरिएंट काफी हद तक ROG फोन 6 जैसा ही डिवाइस है, जिसमें कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं. यह समान स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट द्वारा संचालित है और समान डिस्प्ले और कैमरा सेटअप के साथ आता है.
यह भी पढ़ें- Zebronics ने लॉन्च की ब्लूटूथ कॉलिंग वाली किफायती स्मार्टवॉच, डेटा भी करेगी स्टोर
स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट
Asus ROG Phone 6 में 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले 165Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सर्टिफिकेशन और 2K (WQHD+) रेजोल्यूशन के साथ आती है. फोन में 720Hz टच सैंपलिंग रेट और 23ms टच लेटेंसी भी है. फोन में एड्रेना 730 जीपीयू के साथ नया स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट है. इसे 12GB रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. आसुस ने एक Pixelworks i6 सपोर्टिड डिस्प्ले प्रोसेसर भी दिया गया है.
18GB की LPDDR रैम
इसके अलावा इसमें 18GB की LPDDR रैम, 512 GB को रोम दी गई है. फोन में UFS 3.1 का फ्लैश स्टोरेज भी दिया गया है. ROG Phone 6 में IPX4 सर्टिफिकेशन, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और गेमिंग के लिए ग्रिप-प्रेस डिटेक्शन के साथ नया AirTrigger 6 शोल्डर ट्रिगर भी है.
50MP का कैमरा
फोन में 50MP Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर के साथ 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है. इसमें 12MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. इसमें 8K वीडियो रिकॉर्डिंग, 3.5 मिमी हेड फोन्स पोर्ट, NFC, स्टीरियो स्पीकर और 12 5G बैंड शामिल हैं. इसमें 18GB RAM और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज है.
फोन्स की कीमत
Asus ROG phone 6 जिसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है, की कीमत 71,999 रुपये है और यह काले और सफेद दो कलर में उपलब्ध होगा. वहीं, ASUS ROG 6 pro वेरिएंट जो 18GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है, उसकी कीमत 89,999 रुपये है 0इसमें डुअल मोड वायरलेस कनेक्शन दिया गया है. फोन में 2.4 GHz कनेक्टिवी दी गई है. इसमें AI बीमफोर्मिग माइक्रोफोन दिया गया है, जो AI नॉइस कैंसिलेशन के साथ आता है. फोन में फिंगर प्रिंट का विकल्प भी मौजूद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Asus, Smartphone, Tech newsFIRST PUBLISHED : July 05, 2022, 19:16 IST