दिव्‍यांग सम्‍मान लेने के लिए मंच तक नहीं पहुंच सका तो रेल मंत्री ने उठाया यह कदम

गुजरात के एक विश्‍वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव मंच पर अवार्ड दे रहे थे. इस दौरान दिव्‍यांगों के लिए ट्राइसाइकिल बनाने के लिए दिव्‍यांग छात्र को आवार्ड के लिए बुलाया गया. आडिटोरियम में सबसे पीछे बैठे होने की वजह से मंच पर आने में समय लग रहा था. इस पर मंत्री स्‍वयं उसके पास जाकर अवार्ड दिया.

दिव्‍यांग सम्‍मान लेने के लिए मंच तक नहीं पहुंच सका तो रेल मंत्री ने उठाया यह कदम
नई दिल्‍ली. एक विश्‍वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव मुख्‍य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. इसी दौरान आवार्ड देने का कार्यक्रम भी था. एक अवार्ड ट्राई साइकिल बनाने वाले छात्र को देना था, लेकिन छात्र व्‍हीलचेयर में आडिटोरियम में सबसे पीछे बैठा था और मंच तक पहुंच कर सम्‍मान लेने में देरी हो रही थी. इसी दौरान साथ में मौजूद एक गणमान्‍य व्‍यक्ति ने किसी दूसरे के हाथों अवार्ड भिजवाने की बात कही. इस पर रेल मंत्री ने वो कदम उठाया, जिसकी आडिटोरियम में मौजूद सभी लोग तारीक करते रहे. गुजरात के एक विश्‍वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम चल रहा था. रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव मंच पर अवार्ड दे रहे थे. इस दौरान दिव्‍यांगों के लिए ट्राइसाइकिल बनाने के ि‍लए एक दिव्‍यांग छात्र को आवार्ड के लिए बुलाया गया. वो छात्र आडिटोरियम में सबसे पीछे की कतार में बैठा था. अवार्ड के लिए छात्र का नाम लिया गया लेकिन वो मंच नहीं पहुंचा. इस पर लोगों ने कहा कि किसी दूसरे व्‍यक्ति के हाथों अवार्ड छात्र तक पहुंचा देते हैं. लेकिन रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने मना किया और देखा कि उस छात्र को मंच तक आने में परेशानी हो रही है तो तुरंत वो मंच से नीचे उतर कर छात्र के पास पहुंचे और वहीं पर उसे अवार्ड दिया. इसके बाद उसे अपने साथ मंच तक लेकर आए. रेल मंत्री के इस कदम का वहां मौजूद सभी लोगों ने स्‍वागत ि‍कया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ashwini Vaishnaw, Railways, Railways newsFIRST PUBLISHED : July 05, 2022, 19:11 IST