रूसी सेना में भर्ती होने से बचें MEA की चेतावनी 44 भारतीय कब लौटेंगे देश
Indian In Russian Army: विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को रूसी सेना में भर्ती होने से दूर रहने की चेतावनी दी है. मंत्रालय ने बताया कि इस समय रूस में 44 भारतीय फंसे हुए हैं और उन्हें सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं. प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा कि भर्ती के ऐसे प्रस्ताव जान के लिए खतरा हैं और भारत ने यह मुद्दा रूस सरकार से उठाया है.