दीवाली पर रोडवेज की 3500 बसें करेंगी 2 से 3 गुना ज्यादा फेरे जेबकतरों से भी बचाएगी यात्रियों को

Rajasthan roadways update news: दीवाली के त्योहार पर यात्रियों को सुविधा देने के लिए इस बार रोडवेज ने बड़े स्तर पर तैयारियां की है. इसके तहत रोडवेज के बेड़े की करीब साढ़े तीन हजार बसें दो से तीन गुना फेरे करेगी ताकि त्योहारी सीजन में यात्रियों को अपने घर आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं हो.

दीवाली पर रोडवेज की 3500 बसें करेंगी 2 से 3 गुना ज्यादा फेरे जेबकतरों से भी बचाएगी यात्रियों को
हाइलाइट्सराजस्थान रोडवेज के बेड़े में है साढ़े तीन हजार बसेंरोडवेज को आबादी के हिसाब से जरुरत है करीब पांच हजार बसों कीयात्रियों को चोर उचक्कों और जेबकतरों से बचाने के भी किए हैं पुख्ता प्रबंध जयपुर. राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) का दावा है कि वह इस बार दीवाली पर यात्रियों को परेशान नहीं होने देगी. दूरदराज के इलाकों में बैठे वो लोग जो दीवाली के त्योहार (Diwali festival) पर अपने घर आना और जाना चाहते हैं उनको बेहतर सुविधा देने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है. इस बार दिवाली पर बढे़ यात्री भार को देखते हुए रोडवेज की बसों के फेरे भी दो से तीन गुना बढ़ाने की तैयारी कर ली गई है. यही नहीं भीड़भाड़ में यात्रियों का सामान पार करने वाले चोर उचक्कों और जेबकतरों पर पर भी रोडवेज की विजिलेंस टीम की खास नजर रहेगी. दिवाली के त्योहारी सीजन में खरीदारी समेत घर आवाजाही बढ़ने से राजस्थान में इन दिनों रोडवेज बसों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. लेकिन बदहाली की मार झेल रहे राजस्थान रोडवेज में बसों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. हालात ये हैं कि सीजन में यात्री भार सामान्य के मुकाबले दो ढाई गुना तक बढ़ रहा है. ऐसे रोडवेज निगम की ओर यात्री भार के मुताबिक बसों के फेरे भी दो से तीन गुना बढ़ाने के लिए तैयारी कर ली गई है. आबादी के हिसाब से रोडवेज को है पांच हजार बसों की जरुरत राजस्थान रोडवेज की मानें तो उसके बेड़े में कुल साढ़े तीन हजार के करीब बसें हैं. यात्री भार और प्रदेश का आबादी के मुताबिक उनके पास पांच हजार बसों की जरुरत है. ऐसे में पहले से ही बसों की कमी से जूझ रहे रोडवेज के लिए फेस्टिव सीजन एक चुनौती के रूप में सामने आया है. सामान्य यात्री भार के मुकाबले इन दिनों यात्री भार काफी बढ़ा हुआ है. दूसरी तरफ सैलेरी नहीं मिलने से रोडवेजकर्मी आंदोलन कर रहे हैं. प्रतिदिन एक से डेढ़ लाख हुआ यात्री भार राजधानी जयपुर स्थित प्रदेश के सबसे बड़े सिंधी कैम्प बस स्टैंड के मुख्य प्रबंधक हितेश जांगिड़ के अनुसार त्योहारी सीजन में आमजन की यात्राएं बढ़ गई हैं. सामान्य दिनों में रोडवेज में 50 हजार यात्रियों का आवागमन रहता है. वह इन दिनों औसतन एक लाख से डेढ़ लाख हो गया है. आने वाले दिनों में यह यात्री भार बढ़कर ढाई गुना तक पहुंचने वाला है. ऐसे में निगम ने सभी बसों के फेरे बढ़ाकर दो से तीन करने का ऐलान किया है. इसके साथ ही रोडवेज में बिना टिकट यात्रा न हो इसके लिए खास चैंकिंग का इंतजाम भी किया गया है. लोगों को चोरों और जेबकतरों बचाने के लिए भी विशेष टीमों का गठन किया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Diwali festival, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan RoadwaysFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 13:03 IST