PM मोदी ने मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का किया शुभारंभ कहा- गुजरात की शिक्षा व्यवस्था स्मार्ट हुई है

गुजरात दौरे पर गए पीएम मोदी ने गांधीनगर में एक स्कूल का दौरा किया और बच्चों के साथ क्लासरूम में बैठे दिखाई दिए. कुछ देर में पीएम मोदी अडालज में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ करेंगे.

PM मोदी ने मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का किया शुभारंभ कहा- गुजरात की शिक्षा व्यवस्था स्मार्ट हुई है
गांधीनगर: गुजरात दौरे पर गए पीएम मोदी ने गांधीनगर में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया. इस दौरान पीएम मोदी स्कूल में बच्चों संग क्लासरूम में बैठे दिखे. जब पीएम मोदी का काफिला स्कूल पहुंचा तो प्रधानमंत्री का फूल बरसा कर स्वागत किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अब शिक्षा व्यवस्था स्मार्ट हुई है और गुजरात की शिक्षा व्यवस्था सुधरी है. मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ करने के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बीते दो दशक में गुजरात में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है. 20 साल पहले 100 में से 20 बच्चे स्कूल ही नहीं जाते थे. यानी पांचवां हिस्सा शिक्षा से बाहर रह जाता था. जो बच्चे स्कूल जाते थे, उनमें से बहुत सारे आठवीं तक पहुंचते ही स्कूल छोड़ देते थे. उसमें भी दुर्भाग्य यह था कि बेटियों की स्थिति तो और खराब थी. पहले बेटियों को स्कूल नहीं भेजा जाता था. यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप up24x7news.comHindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.up24x7news.com.com पर… ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: PM ModiFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 12:43 IST