लव स्टोरी रोकने के लिए 9 महीने लड़की को कैद किया फिर एक चिट्टी मिली और
Kerala News: केरल के कोट्टायम में एक युवती को उसके परिवार ने 9 महीने तक घर में बंद रखा क्योंकि उन्हें उसका रिश्ता मंजूर नहीं था. युवती ने चुपके से मदद की चिट्ठी फेंकी तो मामला अदालत पहुंचा. कोर्ट ने कहा कि किसी वयस्क को जबरन कैद नहीं किया जा सकता और उसे साथी से मिलने की अनुमति दे दी.