RRTS मेट्रो एक साथ मिलेंगे दो गिफ्ट 59 मिनट में काले खां टू मोदीपुरम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन यानी 17 सितंबर के आसपास दिल्ली को दो बड़ी सौगात दे सकते हैं. इनमें 82 किलोमीटर लंबा नमो भारत RRTS कॉरिडोर (दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ) और 12.3 किलोमीटर लंबा मजलिस पार्क-मौजपुर मेट्रो कॉरिडोर (पिंक लाइन एक्सटेंशन) शामिल हैं. इन दोनों के शुरू होने से राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में आवाजाही और आसान हो जाएगी.

RRTS मेट्रो एक साथ मिलेंगे दो गिफ्ट 59 मिनट में काले खां टू मोदीपुरम