जयपुर से अब अबूधाबी के लिए सीधे भरे उड़ान बीकानेर भी उड़कर जा सकेंगे

Jaipur News : जयपुर एयरपोर्ट से आगामी 16 जून से अबूधाबी और 17 जून से बीकानेर के लिए सीधी नई फ्लाइट सर्विस शुरू होने जा रही है. इनका संचालन एतिहाद एयरलाइंस और अलायंस एयरलाइंस करेगी. जानें क्या रहेगा दोनों फ्लाइट का पूरा शेड्यूल.

जयपुर से अब अबूधाबी के लिए सीधे भरे उड़ान बीकानेर भी उड़कर जा सकेंगे
जयपुर. राजधानी जयपुर से अब अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों ही कनेक्टिविटी और बढ़ने जा रही है. आगामी 16 और 17 जून से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दो नई उड़ानें संचालित होगी. इनमें एक उड़ान संयुक्त अरब अमीरात के अबूधाबी के लिए उड़ान भरेगी. इसके लिए दुनिया की सबसे बड़ी और मशहूर एयरलाइंस कंपनी एतिहाद पहली बार जयपुर से जुड़ने जा रही है. वहीं बीकानेर भी अब फिर से जयपुर से फ्लाइट सर्विस से सीधा कनेक्ट होगा. जयपुर से अलायंस एयरलाइंस की फ्लाइट बीकानेर के लिए संचालित होगी. राजस्थान के शेखावाटी के सीकर, चूरू और झुंझूनूं समेत नागौर तथा बीकानेर से बड़ी तादाद में युवा रोजगार के लिए मध्य पूर्व के देशों में जाते हैं. इन इलाकों के युवक दुबई, शारजहा और अबूधाबी में लाखों की तादाद में सफर करते हैं. जयपुर से दुबई और शारजहा के लिए तो सीधी फ्लाइट उपलब्ध है लेकिन अबूधाबी जाने वाले कामगारों को दिल्ली जाकर वहां के लिए फ्लाइट पकड़नी पड़ती थी. अबूधाबी के लिए 16 जून से शुरू होगी उड़ान अब वे आगामी 16 जून से जयपुर से सीधे अबूधाबी का सफर कर सकेंगे. एतिहाद एयरलाइंस 16 जून से नियमित तौर पर सुबह 11 बजे जयपुर से अबूधाबी के लिए उड़ान भरेगी. वापसी में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर अबूधाबी से जयपुर के लिए उड़ान भरेगी. जयपुर से कनेक्टिविटी के बाद एतिहाद एयरलाइंस दुनिया के 75 शहरों से सीधे तौर पर कनेक्ट जाएगी. इस सुविधा के बाद राजस्थान के लोगों को अबूधाबी जाने के लिए दिल्ली का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. बीकानेर के लिए 17 जून से शुरू होगी फ्लाइट वहीं 17 जून से जयपुर से अलायंस एयरलाइन बीकानेर के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रही है. जयपुर से बीकानेर का सफर एक घंटे का होगा. हालांकि बीकानेर के लिए पहले भी फ्लाइट संचालित होती थी. लेकिन कोविड के दौरान उसका संचालन बंद कर दिया गया था. पुराने अनुभव को देखते हुए अब बीकानेर के लिए सप्ताह में सातों दिन फ्लाइट का संचालन नहीं होगा. यह फ्लाइट सप्ताह में केवल दो दिन सोमवार और शुक्रवार को संचालित होगी. जयपुर एयरपोर्ट की उड़ानों में इजाफा होगा जानकारों की मानें तो जयपुर से बीकानेर का एयर ट्रैफिक बेहद कम रहता है. इसलिए इस बार भी कहना मुश्किल है कि फ्लाइट का संचालन नियमित रह पाएगा या नहीं. बहरहाल 2 नई फ्लाइट्स के शुरू होने से जयपुर एयरपोर्ट की उड़ानों में इजाफा होगा. दोनों ही शहरों के लिए उड़ानें पूरी तरह से एयर ट्रैफिक पर निर्भर करेगी. Tags: Jaipur Airport, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 15:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed