राजस्थान के डिप्टी सीएम के नाबालिग पुत्र ने दौड़ाई जीप पुलिस करती रही सुरक्षा

Jaipur News: राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का पुत्र सामने आया है. बैरवा के नाबालिग बेटे की सड़कों पर लग्जरी कार दौड़ाते हुए की रील वायरल हो रही है. इसको मसले को लेकर बैरवा का कहना है इसमें बेटे का कोई दोष नहीं है. वह तो सीनियर स्कूल में पढ़ता है. नाबालिग है.

राजस्थान के डिप्टी सीएम के नाबालिग पुत्र ने दौड़ाई जीप पुलिस करती रही सुरक्षा
जयपुर. राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के बेटे आशु उर्फ चिन्मय बैरवा की रील सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है. इस रील में पुलिस एस्कोर्ट के साथ आशु बैरवा दोस्तों के साथ एक जीप दौड़ा रहा है. बाद में इस दंबगई की रील बनाकर उसे सोशल मिडिया पर वायरल की गई. पुलिस की जीप कभी आशु की जीप के पीछे चलती तो कभी आगे एस्कोर्ट करती नजर आ रही है. इसका सिर्फ एक विडियो नहीं है. इंस्टाग्राम पर आशु बैरवा के ऐसे कई वीडियो हैं जो पुलिस के लवाजमे के साथ लोगों से मिलने जाने और सत्ता के रौब से जुड़े हैं. ये रील सोशल मीडिया में वायरल होने और विवाद बढ़ने के बाद डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने बेटे का बचाव किया. उन्होंने कहा मैं उपमुख्यमंत्री बना तब पैसे वाले लोग मेरे बेटे को ऐसी गाड़ियों में बैठा रहे हैं. मैं तो इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं कि मुझे डिप्टी सीएम बनाया. बैरवा ने बेटे के रील बनाने के दौरान ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. बेटे का इसमें कोई दोष नहीं है. पुलिस की जीप एस्कॉर्ट नहीं कर रही थी वह तो सुरक्षा के लिए पीछे चल रही थी. बैरवा ने बेटे को लेकर दी ये सफाई इस रील में एक लग्जरी जीप की ड्राइविंग सीट पर युवक बैठा है. वह युवक राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा का बेटा आशु उर्फ चिन्मय बैरवा है. उसकी बगल की सीट पर बैठा उसका दोस्त कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज का बेटा कार्तिकेय है. इस जीप दौड़ाने की रील बनाई जा रही थी. उनके पीछे पुलिस की जीप चल रही है. ये रील सोशल मिडिया पर वायरल हुई तो बेटे के बचाव में खुद उपमुख्यमंत्री बैरवा को उतरना पड़ा. बैरवा ने कहा मेरा बेटा सीनियर स्कूल में पढ़ता है. वह नाबालिग है. बेटा अगर नाबालिग है तो जीप कैसे दौड़ा रहा था? बैरवा के बेटे की रील के कई विडियो वायरल हो रहे हैं. उनमें वह सुरक्षा घेरे के साथ लोगों से मिल रहा है. कार के शोरूम में लग्जरी कार लेकर निकल रहा है. अब सवाल ये कि बैरवा का बेटा अगर नाबालिग है तो जीप कैसे दौड़ा रहा था? ट्रैफिक नियमों की धज्जिया उड़ाई जा रही थी वो अलग. उपमुख्यमंत्री बैरवा राजस्थान के परिवहन मंत्री भी हैं. जाहिर है ट्रैफिक नियमों की पालना करवाना भी उनके जिम्मे है. पुलिस की एस्कॉर्ट जीप रील बनाने में मदद कर रही तो क्या कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. यातायात नियमों की पालना होनी चाहिए इस मसले पर कांग्रेस नेता प्रताप खाचरियावास ने कहा कि यातायात नियमों की पालना होनी चाहिए. हालांकि बैरवा के बेटे की वायरल रील पर खाचरियावास ने कहा कि वो बच्चों के बारे में अधिक नहीं कहेंगे. लेकिन बैरवा के फैसलों की वजह से वाहनों की हाई सिक्योरिटी प्लेट आम लोगों को नहीं मिल पा रही है. बहरहाल डिप्टी सीएम के बेटे की यह वायरल रील चर्चा का विषय बनी हुई है. Tags: Big news, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 15:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed