खून से सने हाथों के साथ गाइनी ने क्यों पोस्ट की OT की तस्वीर

हाल ही में एक गाइनीकॉलिजिस्ट यानी स्त्री रोग विशेषज्ञ ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ऑपरेशन थियेटर में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसे लेकर कुछ लोगों ने उनसे नाराजगी जताई जबकि कुछ ने इस पर खुशी भरी संवेदनशील प्रतिक्रियाएं दीं...

खून से सने हाथों के साथ गाइनी ने क्यों पोस्ट की OT की तस्वीर
सोशल मीडिया पर लोग अपने काम और जिन्दगी से जुड़ी जो पोस्ट डालते हैं, कई बार कुछ लोग उनसे आहत हो जाते हैं जबकि कुछ को उन चर्चित पोस्टों में कुछ भी ऐसा नहीं लगता जिस पर आहत होना चाहिए. हाल ही में एक गाइनीकॉलिजिस्ट यानी स्त्री रोग विशेषज्ञ ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ऑपरेशन थियेटर में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसे लेकर कुछ लोगों ने उनसे नाराजगी जताई जबकि कुछ ने इस पर खुशी भरी संवेदनशील प्रतिक्रियाएं दीं. किसी महिला के लिए प्रसव सबसे दर्दनाक अनुभवों में से एक है. बच्चा पैदा करने की प्रक्रिया न केवल गर्भवती महिला मां के लिए बल्कि डॉक्टरों के लिए भी बेहद सेंसिटव मसला होती है. कई लोग बच्चे के जन्म को कैमरे में कैद करते हैं, हाल ही में आया मामला गाइनीकॉलिजिस्ट का है जिसने केवल खुद की तस्वीर पोस्ट की है, मां या बच्चे की नहीं. लेकिन उस पोस्ट में उनके हाथों में ग्ल्वस हैं और वह खून से लथपथ हैं. स्त्री रोग विशेषज्ञ यह डॉक्टर खुशी के मारे हंस रही हैं. ऐसी तस्वीरें हमें सोशल मीडिया पर कम ही देखने को मिलती हैं जब कोई ओटी के अंदर की तस्वीर पोस्ट कर रहा हो. उनकी इस पोस्ट पर जहां कुछ लोग विस्मित हैं वहीं कुछ लोग इसे सही नहीं बता रहे. हमने वह पोस्ट एम्बेड कर दी है जिसमें डॉक्टर जिकरा ओटी की यूनिफॉर्म में हैं और अभी भी खून से सना एप्रन उन्होंने पहना हुआ है, हाथों में खून से सने दस्ताने पहने हुए थे. उन्होंने यह पिक पोस्ट करते हुए लिखा- बच्चा रोया, मैं हंसी. पीएस: डिलीवरी के बाद के दृश्य #ओब्गिन Baby cried I laughed PS: Post-Delivery Scenes#Obgyn pic.twitter.com/NMuY3m2umr — Z I K R A (@DrZikraaa) June 16, 2024

यह पोस्ट तुरंत वायरल हो गई. कुछ ने तस्वीर पर खुशी जाहिर की तो कुछ ने ऑपरेशन थिएटर के अंदर फोटो खींचने को नैतिकता के तराजू में तोला. एक यूजर ने लिखा, अच्छा है, लेकिन काम पर ध्यान दें, सोशल मीडिया पोस्ट पर नहीं.. खासकर क्रिटिकल केयर यूनिट में.. आप एक पल के लिए भी रिस्क नहीं ले सकते. एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, मैं खून से सना हुआ फोरआर्म देख रहा हूं. एक अन्य यूजर ने लिखा, बहुत ही खूबसूरत एहसास. किसी दूसरे ने सवाल किया, क्या इस तरह से सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करने की इजाजत है? यह पोस्ट 16 जून 2024 को पोस्ट हुई. इसे 80,000 से अधिक बार देखा गया है.

Tags: Photo Viral, Social Media Viral, Twitter Controversy