राजस्थान: पानी ने फिर ली 2 दोस्तों की जान एक दूसरे को बचाने चक्कर में दोनों डूब गए कोहराम मचा

Big accident in Bundi: राजस्थान के कोटा संभाग के बूंदी जिले में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया है. बूंदी जिले के नैनवां कस्बे में तलाई में भरे पानी में डूबने से दो दोस्तों की मौत (Death due to drowning) हो गई. इनमें एक दोस्त डूबने लगा तो दूसरा उसे बचाने के लिए गया था. लेकिन दोनों ही डूब गए.

राजस्थान: पानी ने फिर ली 2 दोस्तों की जान एक दूसरे को बचाने चक्कर में दोनों डूब गए कोहराम मचा
हाइलाइट्सबूंदी जिले के नैनवां कस्बे में हुई घटनाचार दोस्त तलाई में नहाने के लिए गए थेहादसे के शिकार हुए दोनों दोस्त 11वीं में पढ़ते थे बूंदी. राजस्थान के बूंदी जिले में फिर दो दोस्तों की पानी में डूबने से मौत (Death due to drowning) हो गई. इस बार हादसा बूंदी जिले (Bundi District) के नैनवां कस्बे में हुआ. हादसे के शिकार हुए दोनों बालक 11वीं कक्षा में पढ़ते थे. हादसे की सूचना मिलने के बाद नैनवां कस्बे में मातम पसर गया. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया है. हादसे के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मच गया. बूंदी जिले में बीते कुछ महीनों में इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. नैनवां थानाप्रभारी सुभाषचन्द शर्मा ने बताया कि हादसा कस्बे के हनुमतपुरा मोहल्ले में स्थित तलाई में हुआ. वहां बिजलवा निवासी सुशील, आशीष, अशोक और विकास चार बच्चे तलाई में नहाने गये थे. उन्हें तैरना नहीं आता था. इस दौरान पानी की गहराई में जाने से सुशील बैरवा (16) पुत्र गिर्राज बैरवा डूबने लगा. इस पर उसे बचाने के लिए आशीष बैरवा (17) पुत्र राजाराम बैरवा गया. लेकिन दोनों ही पानी में डूब गए. सिविल डिफेंस की टीम ने शवों को बाहर निकाला उसके बाद उनके दोनों साथी चिल्लाने लगे. इस पर पास में ही बकरियां चरा रहे विनोद ने उनकी आवाज सुनी. विनोद ने आसपास लोगों को घटना की जानकारी दी।. इस पर वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. उसके बाद पुलिस नैनवां थाना पुलिस और तहसीलदार सिविल डिफेंस की टीम को लेकर मौके पर पहुंचे. वहां स्थानीय लोगों की मदद से दोनों के शवों को तलाई से बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. मानसून सीजन में इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का नैनवां अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर उनको परिजनों को सौंप दिया. हादसे के शिकार हुए दोनों बालक 11वीं कक्षा में थे. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. परिजन और पड़ोसी उन्हें ढांढस बंधाने में जुटे हैं. उल्लेखनीय है कि इस बार मानसून सीजन में ताबालों और बावड़ियों में पानी की जमकर आवक हुई है. इनमें नहाने के चक्कर में कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Big accident, Bundi, Crime News, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 11:45 IST