दीपेंद्र हुड्डा का मोबाइल उसमें झांकते प्रियंकाऔर चिराग… संसद से आई गजब फोटो

Parliament Winter Session: संसद में बुधवार को एक दिलचस्प नजारा दिखा. चिराग पासवान, प्रियंका चतुर्वेदी और दीपेंद्र हुड्डा की एक ही मोबाइल में झांकते हुए फोटो आई. उधर, संसद ने 71 पुराने कानूनों को खत्म करने वाले बिल पर मुहर लगाई. संसद के बाहर कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड केस में राहत मिलने पर पीएम से माफी की मांग की.

दीपेंद्र हुड्डा का मोबाइल उसमें झांकते प्रियंकाऔर चिराग… संसद से आई गजब फोटो