महिला को डायन बताकर उस पर टूट पड़ा तांत्रिक कर दिया वो हाल की कांप उठी रूह

Bundi News : बूंदी में एक महिला के साथ तांत्रिक ने इस कदर हैवानियत की कि उसे देखकर लोगों की रूह कांप गई. तांत्रिक ने उसे गर्म भाले से दाग दिया और बाल काट दिए. उसका मुंह काला करके पूरे गांव में घुमाया. पेड़ से बांधकर बुरी तरह से पीटा.

महिला को डायन बताकर उस पर टूट पड़ा तांत्रिक कर दिया वो हाल की कांप उठी रूह
बूंदी. बूंदी जिले के हिंडौली थाना इलाके में एक महिला को डायन बताकर उसे गर्म भाले से दागने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला को डायन बताकर उस पर तांत्रिक (भोपा) टूट पड़ा. उन्होंने महिला का सिर मुंडवा दिया और उसके शरीर को जगह-जगह से गर्म गर्म भालों से दाग दिया. बाद में उसका मुंह काला करके उसे पेड़ से बांध दिया. फिर पीड़िता को पूरे गांव में घुमाया गया. लेकिन कोई कुछ नहीं बोला. अब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा है. बूंदी महिला अनुशासन सेल के एएसपी जसवीर मीणा ने बताया कि यह घटना भीलवाड़ा जिले की महिला साथ घटित हुई है. उसने हिंडोली थाने में अपने हुए अत्याचार की रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में उसने बताया कि वह भीलवाड़ा के जहाजपुर इलाके की रहने वाली है. उसकी बहन की लड़की का बूंदी जिले के गुढ़ा गोकुलपुरा में ससुराल है. उसके पेट में अधिकांश समय पेट में दर्द रहता था. कहा-बुरी आत्मा के चलते उसके पेट में दर्द रहता है उसकी भांजी इसके इलाज के लिए अधिकतर खासहाली का झोपड़ा बापजी के स्थान पर आती जाती रहती थी. वहां से भोपा ने बताया कि उसकी मौसी के शरीर में निवास करने वाली बुरी आत्मा के चलते उसके पेट में दर्द रहता है. इस भोपे ने मौसी को यहां लेकर आने को कहा. इस पर वह अपने परिजनों के साथ मौसी को लेकर वहां पहुंची. वहां भोपे ने उसकी मौसी को डायन बताकर उसके साथ तांत्रिक क्रियाएं करना शुरू कर दी. उसके शरीर को जगह-जगह से लोहे के भाले और चिमटे से दाग दिया. पीड़िता की हालत को देखकर उसके परिजन सहम गए महिला के बाल काट दिए गए और उसे बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया. बाद में पीड़िता जैसे-तैसे करके वहां से भागकर अपने घर पहुंची. पीड़िता की हालत को देखकर उसके परिजन सहम गए और वे उसे लेकर हिंडोली थाने पहुंचे. उन्होंने वहां आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुआयना कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. Tags: Big news, Crime NewsFIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 11:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed