रेवन्ना की जानी दुश्मन बनेगी उसकी ही आवाज SIT का मास्टर प्लान तैयार
रेवन्ना की जानी दुश्मन बनेगी उसकी ही आवाज SIT का मास्टर प्लान तैयार
Prajwal Ravenna News: पुलिस को पेन ड्राइव में तीन हजार से ज्यादा वीडियो क्लिप मिले हैं. दावा किया जा रहा है कि इन क्लिप में प्रज्वल रेवन्ना महिलाओं का यौन शोषण करते नजर आ रहे हैं. इस मामले में कर्नाटक पुलिस की एसआईटी जांच कर रही है. छह जून तक रेवन्ना की कस्टडी पुलिस को मिल गई है.
हाइलाइट्स प्रज्वल रेवन्ना शुक्रवार सुबह-सुबह जर्मनी से बेंगलुरू पहुंचा है. कर्नाटक पुलिस की SIT ने उसे लैंडिंग के साथ ही अरेस्ट कर लिया. कर्नाटक सैक्स स्कैंडल के मामले में रेवन्ना की अरेस्टिंग हुई है.
नई दिल्ली. कर्नाटक सेक्स स्कैंडल के मुख्य आरोपी सांसद प्रज्वल रेवन्ना शुक्रवार सुबह-सुबह जर्मनी से बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लैंड हुए. इसके साथ ही कर्नाटक पुलिस की एसआईटी ने उन्हें अरेस्ट कर लिया. पुलिस उन्हें जिस्ट्रेट के सामने पेश किया, उन्हें रेवन्ना की 6 जून तक कस्टडी मिल गई है. जांच के दौरान रेवन्ना की अपनी ही आवाज उनकी जानी दुश्मन बन सकती है. दरअसल, जो सैक्स वीडियो सामने आए हैं, उनमें कथित तौर पर रेवन्ना की आवाज होने का दावा किया जा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक जल्द ही एसआईटी प्रज्वल रेवन्ना के ऑडियो सैंपल लेगी. ऐसा करने का मकसद ऑडिया में आवाज से रेवन्ना की आवाज का मिलान करना है. दोनों आवाज की फॉरेंसिक जांच से यह पता चलेगा कि वायरल सेक्स वीडियो में आ रही आवाज़ प्रज्वल की है या नहीं. अगर यह साबित हो जाता है कि इन सैक्स वीडियो में आवाज रेवन्ना की ही है तो फिर आने वाले दिनों में उनकी मुश्किलें बढ़ना तय है. ऐसे में रेवन्ना की आवाज उनके लिए ही ‘जानी दुश्मन’ भी बन सकती है.
बताया जा रहा है कि कर्नाटक पुलिस की SIT उसकी 10 दिन की कस्टडी मांग कर सकती है. साथ ही प्रज्वल की अग्रिम जमानत पर भी आज सुनवाई हो सकती है. इस मामले में प्रज्वल के पिता एच.डी रेवन्ना पर भी आरोप लगा. उनके पिता को पुलिस ने 3 मई को अरेस्ट किया था. हालांकि 20 मई को एच.डी रेवन्ना को स्पेशल कोर्ट ने ज़मानत दे दी थी.
यह भी पढ़ें:- गांधी जी ने जिस पार्टी को अपने खून से सींचा, वो साउथ अफ्रीका में पहली बार हार रही चुनाव, 30 साल की बादशहत खत्म!
क्या है कर्नाटक सेक्स स्कैंडल?
24 अप्रैल को बेंगलूरू में कई पेन ड्राइव मिलीं. इन पेन ड्राइव में 3 हजार आपत्तिजनक वीडियो होने का दावा किया गया. प्रज्वल की नौकरानी ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए. जिसके बाद कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार ने जांच के लिए SIT बनाई. प्रज्वल पर रेप, छेड़छाड़, ब्लैकमेलिंग के आरोपों में 3 FIR दर्ज की गई. SIT जांच में 50 से ज़्यादा महिलाओं के यौन उत्पीड़न होनेका दावा किया. 50 में 12 महिलाओं के रेप का दावा किया.
कर्नाटक सैक्स स्कैंडल में क्या-क्या हुआ?
24 अप्रैल 2024: कर्नाटक के हासन में सैकड़ों पेन ड्राइव मिले, जिनमें प्रज्वल रेन्ना की 3 हज़ार क्लिप और फ़ोटो थीं.
26 अप्रैल 2024: हासन में दूसरे फ़ेज़ में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई. प्रज्वल ने हासन से ही चुनाव लड़ा है.
27 अप्रैल 2024: प्रज्वल की पुरानी नौकरानी ने उनके ख़िलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दी.
27 अप्रैल 2024: प्रज्वल रेवन्ना ने वीडियो के फर्जी होने का दावा किया और इसी दिन जर्मनी चले गए.
28 अप्रैल 2024: कर्नाटक के CM सिद्धारमैय्या के आदेश पर जांच के लिए SIT बनी.
30 अप्रैल 2024: विवाद बढ़ने पर JDS ने प्रज्वल को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया.
3 मई 2024: प्रज्वल के पिता एच.डी. रेवन्ना गिरफ़्तार.
20 मई 2024: प्रज्वल के पिता एच.डी. रेवन्ना को जमानत मिली.
23 मई 2024: पूर्व PM एच.डी देवेगौड़ा ने भारत लौटकर जांच का सामने करने को कहा.
27 मई 2024: प्रज्वल ने वीडियो जारी किया.
31 मई 2024: प्रज्वल रेवन्ना सुबह जर्मनी से बेंगलुरु लौट आए.
Tags: Karnataka News, Karnataka police, Karnataka PoliticsFIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 17:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed