रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व: 2 साल बाद राजा के लिये रणथम्भौर से लाई गई रानी अब बढ़ेगा कुनबा
रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व: 2 साल बाद राजा के लिये रणथम्भौर से लाई गई रानी अब बढ़ेगा कुनबा
रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व अपडेट: देश के 52वें और राजस्थान के चौथे टाइगर रिजर्व के रूप में अस्तित्व में आये कोटा संभाग के बूंदी जिले में स्थित रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व (Ramgarh Vishdhari Tiger Reserve) के राजा बाघ टी-115 के लिये अब सवाई माधोपुर के रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से रानी के रूप में बाघिन टी-102 को लाया गया है. इसके साथ ही बीते दो साल से रानी का इतंजार कर रहे बाघ का इंतजार समाप्त हो गया है. अब यहां बाघ-बाघिन का जोड़ा बना दिया गया है. इससे अब यहां बाघों का कुनबा बढ़ने की उम्मीदें जवां हो गई हैं.
बूंदी. कोटा संभाग के बूंदी जिले में स्थित रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व (Ramgarh Vishdhari Tiger Reserve) में पिछले 24 माह से अकेले घूम रहे राजा यानी बाघ टी-115 को आखिरकार लंबे इंतजार के बाद बाघिन टी-102 (Tigress) के रूप में रानी मिलने का सपना साकार हो गया है. रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के राजा के लिए सवाईमाधोपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से रानी को लाया गया है. बाघिन टी-102 को ट्रेंकुलाइज कर पूरे प्रोटोकॉल के साथ शनिवार को रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में रामगढ़ महल के पास पांच हैक्टेयर भूमी पर बनाये गये सॉफ्ट एनक्लोजर में शिफ्ट कर दिया गया है.
सीसीएफ शारदा प्रतापसिंह ने बताया की शनिवार को रणथम्भौर के बफर क्षेत्र में विचरण कर रही बाघिन टी-102 को ट्रेंकुलाइज कर पूरे प्रोटोकाल के साथ रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में शिफ्ट कर दिया गया है. एनक्लोजर में छोड़ते ही बाघिन एक पेड़ के पीछे जाकर छिप गई और वहां से नए स्थल का नजारा देखने लगी. उसके शिकार के लिये यहां एनक्लोजर में ही सांभर और चीतल की व्यवस्था की गई है. अब वन विभाग की ओर से बाघिन की रिकॉर्ड की गई दहाड़ को जंगल में राजा को सुनाया जायेगा. वहीं उसके पेशाब को टाइगर टी-115 के विचरण करने वाले रास्तों पर छिड़क कर राजा और रानी का मिलन करवाया जायेगा. इससे अब यहां बाघों का कुनबा बढ़ने की उम्मीद जगी है.
अक्टूबर से टाइगर सफारी हो सकती है शुरू
देश के 52वें और राजस्थान के चौथे टाइगर रिजर्व के रूप में घोषित बूंदी के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बाघिन को शिफ्ट किये जाने से वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई. रामगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में आगामी अक्टूबर माह से टाइगर सफारी शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे.
रामगढ़ टाइगर रिजर्व में सफारी के लिए मार्ग तय किये
इस संबंध में कोटा-बूंदी सांसद एवं लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बुधवार को केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव की उपस्थिति में अधिकारियों की बैठक लेकर रामगढ़ टाइगर रिजर्व में टाइगर सफारी की शुरुआत करने को लेकर आवश्यक जानकारी ली. इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि रामगढ़ टाइगर रिजर्व में सफारी के लिए मार्ग तय कर लिए गए हैं. सफारी के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के बाद अक्टूबर में कोटा के मुकुंदरा और बूंदी के रामगढ़ टाइगर रिजर्व दोनों ही जगह सफारी शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bundi, Rajasthan news, Tigress, Wildlife news in hindiFIRST PUBLISHED : July 17, 2022, 07:30 IST