मौसम: इन 2 राज्यों को सूखे से मिलेगी राहत दिल्ली और उत्तर भारत में तेज़ बारिश के आसार

Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होने वाला है. उधर दिल्ली में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली.

मौसम: इन 2 राज्यों को सूखे से मिलेगी राहत दिल्ली और उत्तर भारत में तेज़ बारिश के आसार
हाइलाइट्स मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में बारिश होगीराजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. नई दिल्ली. देश भर में इस बार जलवायु परिवर्तन यानी क्लाइमेट चेंज का असर बड़े पैमाने पर दिख रहा है. गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य भारत में अचानक हुई भारी मात्रा में बारिश से लोग परेशान हैं. जबकि देश के उत्तर और पूर्वी राज्यों में भयंकर गर्मी से लोग बेहाल हैं. पिछले करीब दो हफ्ते से यहां न के बराबर बारिश हुई हैं. इन इलाकों में धान की फसल बर्बाद हो रही है. जबकि ये वो इलाके हैं जहां जून और जुलाई में जमकर बारिश होती है. लेकिन इन इलाकों में अब मौसम का मिजाज बदलने वाला है. 18 जुलाई से यहां बारिश शुरू हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होने वाला है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी लोगों का बारिश को लेकर इंतज़ार खत्म होने वाला है. बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बारिश की गतिविधियां ओडिशा और छत्तीसगढ़ से शुरू होगी और उत्तर और पूर्वी भारत में सभी मानसून की कमी वाले राज्यों को कवर करते हुए आगे बढ़ती जाएगी. अगले 3-4 दिनों तक बारिश! अनुमान के मुताबिक, बंगाल की उत्तरी खाड़ी और ओडिशा के तटीय भागों और गंगीय पश्चिम बंगाल के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. ये फीचर अगले 24 घंटों में कमोबेश स्थिर रहेगा और उसी क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है. ऐसे में 18 जुलाई से बिहार, उत्तर प्रदेश ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ को कवर करते हुए ये आगे बढ़ेगा. लिहाजा इन इलाकों में अगले 3-4 दिनों के दौरान भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा देश के उत्तर, मध्य और पूर्वी हिस्सों में मानसून की गतिविधियां फिर से शुरू हो जाएगी. देश के बाक़ी राज्यों का हाल स्काइमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, गुजरात और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. दिल्ली में और होगी बारिश दिल्ली में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली लेकिन कई स्थानों पर जलभराव हो गया और लोगों को यातायात जाम का सामना करना पड़ा. दिल्ली में पिछले कई दिनों से लोगों को उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था लेकिन शनिवार को हुई बारिश से कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग अगले कुछ दिनों तक यहां बारिश का दौर जारी रहेगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: IMD alert, Rain alert, Weather AlertFIRST PUBLISHED : July 17, 2022, 06:58 IST