जम्मू वाले तय करेंगे अगली सरकार किसकी अमित शाह ने राहुल गांधी को ललकारा

Amit Shah in Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर अमित शाह ने राहुल गांधी और फारुख अब्दुल्ला पर पैने वार किए और चुनौती दी. उन्होंने राहुल गांधी के लिए कहा, राहुल आप लोगों को गुमराह मत करिये, हम जेके को जानते हैं....

जम्मू वाले तय करेंगे अगली सरकार किसकी अमित शाह ने राहुल गांधी को ललकारा
Amit Shah in Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दो दिनों के जम्मू-कश्मीर के दौरे में पहुंचे हैं जहां उन्हें सुनने के लिए भारी भीड़ जुटी है. शाह ने बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया और आज जनसभा को संबोधित करते साफ कर दिया कि आर्टिकल 370 इतिहास की बात हो चुकी है और यह कभी वापस नहीं लौटेगा. शाह ने कार्यकर्ताओं से मुखातिब होते हुए कहा कि जम्मू वाले ही यह तय करेंगे कि अगली सरकार किसकी होगी. अमित शाह के भाषण से की जरूरी बातें: -कुछ लोगों ने अफवाह फैलाई कि एनसी और काग्रेंस की सरकार बन रही है. मैं युवावस्था से ही चुनाव के आंकड़ों का विद्यार्थी हूं. जेके में फारूख और काग्रेस की सरकार कभी नहीं बन सकती है. -हमने पंचायत के चुनाव करवाए, जिनको ये तीन परिवार रोककर बैठे थे. ये तीनों परिवार करप्शन की चरम सीमा पर है. एक और पूरे देश का करप्शन, दूसरी और इन तीनों का करपशन. – बाबा मन्हास की कसम खाकर कहता हूं, 370 वापस नहीं लाने दूंगा -आंतकवाद चाहिए या शांति और विकास चाहिए. हमने अकेले जम्मू में 32 हजार करोड़ से ज्यादा विकास का काम किया, ये विकास मोदीजी लेकर आए. – घाटी में एम्स कौन लेकर आया, यहां आईआईटी कौन लेकर आया. -घरों में जाकर हमारे कार्यकर्ताओं ने यह बात पहुंचाई कि ये वो लोग हैं जिन्होने महाराजा हरि सिंह को आने नहीं दिया, उनकी अर्थी आई, उन्हें आने नहीं दिया, बीजेपी ने आकर हरि सिंह के नाम पर छुट्टी देने का काम किया Tags: Amit shah, Jammu kashmir election 2024, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 13:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed