दुनिया के ऐसे आविष्कार जिनका शुरू में खूब मजाक बनाबाद में लोगों की जिंदगी बने
दुनिया में हमेशा जब कोई नई चीज आती है तो उसे संदेह और संशय की नजर से देखा जाता है. लेकिन बाद में अगर उनमें दम है तो वो ना केवल जगह बनाती हैं बल्कि हिट भी होती हैं. यही हाल दुनिया के कुछ सुपरहिट आविष्कारों का हुआ. इसमें टेलीफोन से लेकर कार, विमान, बिजली बल्ब, स्मार्ट फोन औऱ इंटरनेट तक शामिल हैं.