केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने किस बात पर मांगी माफी जानें सबकुछ

Arjun Ram Meghwal Apologizes : कृष्ण भक्त मीरा बाई पर टिप्पणी कर फंसे केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अपने बयान पर माफी मांगी है. मेघवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर वीडियो जारी कर यह माफी मांगी है. जानें उन्हें क्यों करना पड़ा ऐसा?

केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने किस बात पर मांगी माफी जानें सबकुछ
बीकानेर. केंद्रीय कानून मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने भक्त शिरोमणि मीरा से जुड़े बयान पर विवाद बढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर माफी मांगी है. मेघवाल ने कहा कि अगर उनकी बातों से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं. मेघवाल बीते 23 दिसंबर को सीकर जिले के पिपराली स्थित श्रीश्याम गौशाला के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए थे. कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती भी मौजूद थे. इस समारोह में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने मीरा को लेकर इतिहास से जुड़ी टिप्पणी कर दी थी. मीरा को लेकर दिए गए उनके इस बयान के बाद राजपूत समाज में भारी नाराजगी और आक्रोश देखने को मिला था. समाज के लोगों ने सोशल मीडिया पर इस बयान को ट्रोल करते हुए केंद्रीय मंत्री मेघवाल से माफी मांगने की मांग रखी थी. माफी नहीं मांगने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी थी. साधना के शिखर पर विराजमान भक्त शिरोमणि माँ मीरा के प्रति मेरे मन में अगाध श्रद्धा एव आस्था है। मेरे किन्ही शब्दों से माँ मीरा के प्रति भक्ति व श्रद्धा भाव रखने वाले श्रद्धालुओं के मन में किसी भी प्रकार से ठेस पहुँची है तो मैं खेद व्यक्त करते हुए माफ़ी माँगता हूँ । pic.twitter.com/Mb32rBiBcA — Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) December 26, 2024

मां मीरा के प्रति मेरे मन में अगाध श्रद्धा और आस्था है
विवाद बढ़ता देखकर गुरुवार को केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अपना पक्ष रखते हुए माफी मांगी. मेघवाल ने सोशल मीडिया पर अपने ऑफिसियल अकाउंट पर वीडियो जारी किया. वीडियो में मेघवाल ने कहा कि साधना के शिखर पर विराजमान भक्त शिरोमणी मां मीरा के प्रति मेरे मन में अगाध श्रद्धा और आस्था है. मेघवाल ने कहा कि मेरे किन्हीं शब्दों से मां मीरा के प्रति भक्ति और श्रद्धा भाव रखने वाले श्रद्धालुओं के मन में किसी भी प्रकार से ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करते हुए माफी मांगता हूं.

मेघवाल कई बार मीरा के भजन गाते हुए देखे गए हैं
मेघवाल ने कहा कि भारतीय भक्ति परंपरा में मां मीरा का स्थान भक्त शिरोमणी का रहा है. मां मीरा ने कृष्ण भक्ति के माध्यम से सम्पूर्ण देश में जनमानस के बीच भक्ति भाव का संचार किया. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल अपने भजनों के कारण भी अलग पहचान रखते है. वे व कई मंचों पर राम, कबीर और मीरा के भजन गाते हुए देखे गए हैं.

Tags: Big news, Controversial statement, Political news