केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने किस बात पर मांगी माफी जानें सबकुछ
Arjun Ram Meghwal Apologizes : कृष्ण भक्त मीरा बाई पर टिप्पणी कर फंसे केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अपने बयान पर माफी मांगी है. मेघवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर वीडियो जारी कर यह माफी मांगी है. जानें उन्हें क्यों करना पड़ा ऐसा?

मां मीरा के प्रति मेरे मन में अगाध श्रद्धा और आस्था है
विवाद बढ़ता देखकर गुरुवार को केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अपना पक्ष रखते हुए माफी मांगी. मेघवाल ने सोशल मीडिया पर अपने ऑफिसियल अकाउंट पर वीडियो जारी किया. वीडियो में मेघवाल ने कहा कि साधना के शिखर पर विराजमान भक्त शिरोमणी मां मीरा के प्रति मेरे मन में अगाध श्रद्धा और आस्था है. मेघवाल ने कहा कि मेरे किन्हीं शब्दों से मां मीरा के प्रति भक्ति और श्रद्धा भाव रखने वाले श्रद्धालुओं के मन में किसी भी प्रकार से ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करते हुए माफी मांगता हूं.
मेघवाल कई बार मीरा के भजन गाते हुए देखे गए हैं
मेघवाल ने कहा कि भारतीय भक्ति परंपरा में मां मीरा का स्थान भक्त शिरोमणी का रहा है. मां मीरा ने कृष्ण भक्ति के माध्यम से सम्पूर्ण देश में जनमानस के बीच भक्ति भाव का संचार किया. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल अपने भजनों के कारण भी अलग पहचान रखते है. वे व कई मंचों पर राम, कबीर और मीरा के भजन गाते हुए देखे गए हैं.
Tags: Big news, Controversial statement, Political news