IGIA: 10 सालों में बदली डायल की नीयत बूढ़ी इमारतों पर हुआ अपग्रेडेशन का मेकअप
IGIA: 10 सालों में बदली डायल की नीयत बूढ़ी इमारतों पर हुआ अपग्रेडेशन का मेकअप
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट टर्मिनल वन डी की छत ढह जाने के बाद अतीत में दफन हो चुकी कई बातें सामने आना शुरू हो चुकी है. इन बातों में एक बात दिल्ली एयरपोर्ट के मास्टर प्लान 2006 की भी है. यह वही मास्टर प्लान है, जिसको दिखाकर दिल्ली एयरपोर्ट के सवर्णिम भविष्य के सपने दिखाए गए थे. समय के साथ, डायल का मन बदलता गया और इस प्लान से एक-एक कर कई महत्वपूर्ण चीजें गायब होती गई. डायल का असल मकसद 2017 में मास्टर प्लान 2016 के रूप में सामने आया और इस मास्टर प्लान को देखकर सभी चौंक गए. आइए आपको बताते हैं कि 2006 के मास्टर प्लान में क्या था और 2017 के मास्टर प्लान में क्या हो गया...