कॉमर्स के ये कोर्स बर्बाद कर देंगे जिंदगी कोई नहीं देगा नौकरी
कॉमर्स के ये कोर्स बर्बाद कर देंगे जिंदगी कोई नहीं देगा नौकरी
Career Tips, Commerce Courses after 12th: कॉमर्स स्ट्रीम के साथ 12वीं की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए कॉलेज में सही कोर्स चुन पाना आसान नहीं है. कॉमर्स स्ट्रीम के कई विषयों की डिमांड कम या खत्म हो गई है. ऐसे में इन कोर्सेस की पढ़ाई करने के बावजूद भविष्य में इनमें नौकरी हासिल कर पाना मुश्किल है.
नई दिल्ली (Career Tips, Commerce Courses after 12th). बदलते वक्त के साथ करियर ऑप्शन में भी तेजी से बदलाव आने लगा है. जो कोर्सेस पहले डिमांड में रहते थे, अब उनके बारे में कोई पूछ तक नहीं रहा. कई सेक्टर्स में तो जॉब्स बिल्कुल ही खत्म हो गई हैं. ऐसे में इनकी पढ़ाई करना भी बेकार है. अगर आप कॉमर्स स्ट्रीम के साथ 12वीं की पढ़ाई कर रहे हैं तो कॉलेज एजुकेशन के लिए सही कोर्स चुनना एक मुश्किल फैसला हो सकता है.
कुछ सालों पहले तक स्टूडेंट्स 12वीं कॉमर्स से करने के बाद हायर एजुकेशन के लिए बीकॉम, बीबीए, बीसीए जैसे कोर्सेस में एडमिशन लेते थे (Commerce Subjects). लेकिन अब इनकी डिमांड कम हो गई है. इन दिनों स्टूडेंट्स जॉब ओरिएंटेड या स्किल बेस्ड कोर्सेस में एडमिशन लेने लगे हैं. इससे फ्यूचर में नौकरी की ज्यादा गारंटी रहती है (Jobs in Commerce Stream). जानिए कॉमर्स स्ट्रीम के किन कोर्सेस की वैल्यू कम हो गई है.
Least Trending Commerce Courses after 12th: 12वीं के बाद कॉमर्स के इन कोर्सेस में न लें एडमिशन
कॉमर्स के कई कोर्सेज जो पहले बहुत डिमांड में थे, अब उनकी मांग कम हो गई है या बदल गई है. जानिए किन कोर्सेस में एडमिशन लेना आपके करियर के साथ खिलवाड़ हो सकता है.
1. बी.कॉम: पारंपरिक बी.कॉम कोर्स में नौकरी के अवसर कम हो गए हैं. अब विशेषज्ञता वाले कोर्सेज, जैसे बी.कॉम (ऑनर्स), बी.बी.ए., और बी.एफ.टी. की मांग ज्यादा है.
2. एम.कॉम: अब स्टूडेंट्स बीकॉम या बीबीए के बाद एमकॉम कोर्स में एडमिशन कम लेते हैं. दरअसल, इन दिनों नॉर्मल एमकॉम के बजाय एमबीए, एम.फाइनेंस और एम.एकाउंटिंग की मांग ज्यादा है.
यह भी पढ़ें- साइंस के इन विषयों की खत्म हो गई है डिमांड, 12वीं के बाद न लें एडमिशन, नौकरी के लिए जाएंगे तरस
3. अकाउंटिंग और ऑडिटिंग (Accounting and Auditing): अकाउंटिंग और ऑडिटिंग कोर्सेज में जॉब्स कम हो गई हैं. ऑटोमेशन और अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की वजह से बदलाव आया है.
4. बैंकिंग और फाइनेंस (Banking and Finance): इन दिनों बैंकिंग और फाइनेंस में नौकरी के अवसर कम हो गए हैं. अब डिजिटल बैंकिंग और फिनटेक की वजह से इस सेक्टर में बदलाव आया है.
5. इंश्योरेंस (Insurance): अब 12वीं के बाद इंश्योरेंस कोर्स में कम ही स्टूडेंट्स एडमिशन लेते हैं. इन दिनों ऑनलाइन इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म और इंश्योरेंस टेक्नोलॉजी की डिमांड ज्यादा है.
6. टैक्सेशन (Taxation): टैक्स सॉफ्टवेयर और ऑटोमेशन की वजह से स्टूडेंट्स नॉर्मल टैक्सेशन कोर्स में एडमिशन लेने से कतराने लगे हैं.
यह भी पढ़ें- बहुत भारी पड़ेंगे अगले 5 साल, इन कोर्स से बना लें दूरी, नौकरी की नहीं कोई गारंटी
7. कस्टम्स और एक्साइज (Customs and Excise): यह सेक्टर कभी काफी डिमांड में था. लेकिन ऑनलाइन कस्टम्स प्लेटफॉर्म और ट्रेड फाइनेंस की वजह से इसमें भी बदलाव देखने को मिल रहा है.
8. स्टॉक मार्केटिंग (Stock Marketing): ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म और फाइनेंस टेक्नोलॉजी ने स्टॉक मार्केटिंग के ट्रडिशनल कोर्सेस को खत्म सा कर दिया है.
यह ध्यान रखना जरूरी है कि ये कोर्सेज पूरी तरह से खत्म नहीं हुए हैं, बस उनकी डिमांड कम हो गई है या बदल गई है. इस वजह से इनमें नौकरी के अवसर भी कम हो गए हैं.
Tags: Career Guidance, Career Tips, Job and careerFIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 10:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed