CCTV फुटेज जब्त पुलिस पर AAP का हमला कहा- इमेज खराब करने की साजिश

Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी ने रविवार को कहा कि दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल पर हमले की जांच के सिलसिले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर जब्त कर ली है. साथ ही AAP ने पुलिस पर चुनाव में पार्टी की इमेज खराब करने के लिए कहानियां गढ़ने का आरोप लगाया है.

CCTV फुटेज जब्त पुलिस पर AAP का हमला कहा- इमेज खराब करने की साजिश
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी ने रविवार को कहा कि दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल पर हमले की जांच के सिलसिले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर जब्त कर ली है. साथ ही AAP ने पुलिस पर चुनाव में पार्टी की इमेज खराब करने के लिए कहानियां गढ़ने का आरोप लगाया है. दिल्ली पुलिस की ओर से इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. आप की राज्यसभा सदस्य मालीवाल ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार ने 13 मई को उन पर तब हमला किया जब वह उनसे मिलने के लिए मुख्यमंत्री के आवास पर गई थीं. आप ने उनके आरोपों को खारिज कर दिया है और दावा किया है कि मालीवाल अब अरविंद केजरीवाल को फंसाने के लिए भाजपा के इशारे पर काम कर रही हैं. वहीं बिभव कुमार को शनिवार को गिरफ्तार किया गया और अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पुलिस पहले ही सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) जब्त कर चुकी है. उन्होंने दावा किया कि ‘शनिवार को उन्होंने मेन गेट, चारदीवारी पर लगे कैमरों की डीवीआर जब्त कर ली और रविवार को उन्होंने घर के अन्य हिस्सों में लगे कैमरों की डीवीआर जब्त कर ली. पुलिस कहानियां गढ़ रही है कि सीसीटीवी (कैमरा) ) फ़ुटेज हटा दिया गया है लेकिन उन्होंने इसे पहले ही जब्त कर लिया है.’ भारद्वाज ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे और उसकी फुटेज का रखरखाव लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाता है और वे उसके संरक्षण में हैं. उन्होंने मामले में घटना क्रम पर भी सवाल उठाए. भारद्वाज ने कहा कि ‘स्वाति मालीवाल ने 13 मई को कॉल किया था और कुछ ही समय में मामले में एफआईआर की कॉपी पूरे मीडिया में थी. मामले में एफआईआर धारा 354 (बी) के तहत दर्ज की गई है, जो है एक संवेदनशील मामला जो एक महिला से संबंधित है. लेकिन एफआईआर हर जगह प्रसारित की गई. हालांकि आरोपी विभव कुमार और आप के पास एफआईआर की कॉपी नहीं थी.’ दिल्ली पुलिस ने मालीवाल की शिकायत के बाद कुमार पर छेड़छाड़ और गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. AAP को खत्म करने की साजिश? क्यों भड़के अरविंद केजरीवाल, BJP के सीक्रेट ‘ऑपरेशन ’ का किया जिक्र भारद्वाज ने उन आरोपों का भी जवाब दिया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज डिलीट कर दी गई है. दिल्ली के मंत्री ने कहा कि ‘घटना ड्राइंग रूम में हुई. आमतौर पर कोई वहां कैमरे नहीं लगाता. मैंने कभी सीसीटीवी कैमरा नहीं देखा. जब कैमरा ही नहीं है तो उसकी फुटेज कैसे डिलीट की जा सकती है?’ पुलिस के पास सब कुछ है. और अगर पुलिस ने कुछ भी देखा होता तो उसे मीडिया के साथ साझा किया होता.’ उन्होंने आरोप लगाया कि ‘पुलिस चुनाव से पहले आप की छवि खराब करने के लिए भाजपा के इशारे पर कहानियां गढ़ रही है.’ दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को मतदान होगा. Tags: AAP, Arvind kejriwal, Delhi police, Swati MaliwalFIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 17:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed