Rajasthan: एक साधु मोबाइल टावर पर चढ़ा दूसरे ने लगाई आग जानिए क्या है पूरा मामला
Rajasthan: एक साधु मोबाइल टावर पर चढ़ा दूसरे ने लगाई आग जानिए क्या है पूरा मामला
भरतपुर में अवैध खनन के खिलाफ तेज हुआ साधुओं का आंदोलन: भगवान कृष्ण (Lord Krishna) की क्रीड़ा स्थली आदिबद्री इलाके में अवैध खनन (Illegal mining) रोकने की मांग को लेकर चल रहा साधुओं का आंदोलन अब जोर पकड़ गया है. अपनी मांगें मनवाने के लिये बाबा हरीबोल दास जहां मोबाइल टावर पर चढ़ गये हैं वहीं एक अन्य संत ने खुद का आग लगा ली. इससे धरनास्थल पर हंगामा मच गया है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले में भगवान कृष्ण (Lord Krishna) की क्रीड़ा स्थली आदिबद्री इलाके में अवैध खनन (Illegal mining) रोकने की मांग को लेकर बाबा हरीबोल दास मंगलवार को मोबाइल टावर पर चढ़ गये. 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी बाबा हरीबोल दास नीचे नहीं आ रहे हैं. उनकी शर्त है कि सरकार इस इलाके में खनन को रोककर वन क्षेत्र घोषित करे. अपनी इस मांग को लेकर दो दिन पहले बाबा हरीबोल दास ने आत्मदाह की चेतावनी भी दी थी. तब राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह उन्हें मनाने पहुंचे थे.
उस दौरान साधुओं और मंत्री के बीच वार्ता हुई थी लेकिन बाबा हरीबोल दास इससे संतुष्ट नहीं हुये और वे मंगलवार को मोबाइल टावर पर चढ़ गए. साधुओं का आदिबद्री इलाके में खनन रोकने की मांग को लेकर आंदोलन पिछले 550 दिन से चल रहा है. तब से ही साधुओं का धरना जारी है. लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है.
धरना स्थल पर एक साधु ने लगाई खुद को आग
इसी बीच इस मामले को लेकर दिये जा रहे धरना स्थल पर एक साधु ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर को आग लगा ली. इससे वे गंभीर रूप से झुलस गये. उन्हें गंभीर हालात में प्रशासन की ओर से डीग के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब इस पूरे मामले को लेकर पुलिस प्रशासन में खलबली मची हुई है. साधु संत अपनी मांग पर अड़े हुये हैं. साधु-संतों का यह धरना पसोपा गांव में चल रहा है.
इस परिक्रमा पथ में भगवान श्री कृष्ण से जुड़े कई मंदिर हैं
दरअसल ये इलाका गोवर्धन परिक्रमा पथ का इलाका है. इस इलाके को भगवान कृष्ण की क्रीड़ा स्थली माना जाता है. यह उत्तर प्रदेश के मथुरा के नजदीक है. गोवर्धन पर्वत के इस परिक्रमा पथ में भगवान श्री कृष्ण से जुड़े कई मंदिर हैं. साधु संत भगवान कृष्ण की इस भूमि को बचाने के लिए कई बरसों से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. अब बाबा हरीबोल दास के टावर पर चढ़ जाने से यह मामला सोशल मीडिया में भी सुर्खियों में आ गया है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.
(इनपुट- दीपक पुरी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bharatpur News, Crime News, Illegal Mining, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 13:43 IST